यूपी – Hardoi: लूट के शिकार सेल्समैन को तमाचा मारने वाले उपनिरीक्षक निलंबित, पढ़ें पूरा मामला – INA
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक शराब के ठेके के सेल्समैन को 14 दिन में ही दूसरी बार लूट लिया गया। लूटे गए सेल्समैन का आरोप है कि घटना की जानकारी देने पर मौके पर पहुंचे एक पुलिस कर्मी ने उसे तमाचा भी मार दिया। तमाचा मारने वाले उपनिरीक्षक अंगद सिंह को निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ विस्तृत जांच सीओ क्राइम शिल्पा कुमारी को सौंपी गई है।
लूट के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मिश्रीपुर निवासी धर्मपाल राठौर मझिला थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गाजी गांव में स्थित देसी शराब के ठेके पर सेल्समैन है। धर्मपाल के मुताबिक शनिवार रात वह ठेका बंद कर बाइक से अपने गांव जा रहा था। कठमा मिश्रीपुर के बीच में अचानक झाडियों से निकले तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया। इनमें से एक के पास डंडा और दो के पास तमंचा था। आरोप है कि बदमाशों ने उससे 12 सौ रुपये लूट लिए। और झोले में रखी सब्जी सड़क पर फेंक दी।
घर पहुंचकर उसने यूपी 112 पर घटना की जानकारी दी। पुलिस और पीआरवी के पहुंचने पर ग्रामीणों के साथ वह फिर घटनास्थल पर गया। इसी दौरान एक पुलिस कर्मी ने घटना झूठी बताते हुए सेल्समैन को तमाचा मार दिया। इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए तो पुलिस कर्मी मौके से चला गया। बाद में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तण्ड प्रकाश सिंह, सीओ शाहाबाद अनुज कुमार मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली। अज्ञात लोगों पर लूट की रिपोर्ट दर्ज की गई है।