खबर शहर , Hathras News: नवरात्र में अनूठी मुहिम, भेंट किया अखबार, बताए अखबार पढ़ने से होने वाले फायदे – INA

शारदीय नवरात्र पर अमर उजाला ने विद्यालयों में छात्राओं को अखबार भेंट करने की मुहिम शुरू की है। इसी क्रम में 7 अक्टूबर को शहर के आगरा रोड स्थित पॉलीटेक्निक के पीछे श्रीराधा बिहारी पब्लिक स्कूल में छात्राओं को अखबार देकर इसके पढ़ने से मिलने वाली जानकारी और उसके फायदे बताए गए। 

इस मौके पर अमर उजाला की टीम ने छात्राओं को अखबार के जरिए मिलने वाली जानकारी के बारे में बताया। टीम ने बताया कि अखबार के जरिए सामान्य ज्ञान के साथ साथ देश-विदेश में घटित होने वाले घटनाओं के बारे में जानकारी मिलती है, इसलिए रोज अखबार पढ़ना चाहिए। 

इस मौके पर चेयरमैन एपी सिंह ने बताया कि अखबार के जरिए हमें देश-विदेश में होने वाली घटनाओं की जानकारी मुहैया होती है। सभी को प्रतिदिन अखबार जरूर पढ़ना चाहिए, इससे सामान्य ज्ञान बढ़ता है। प्रधानाचार्य विक्रम सिंह ने कहा कि अखबार के जरिए देश की राजनीति, सामाजिक जानकारियां अपडेट होती है। इस मौके पर निदेशक प्रदीप सेंगर, प्रबंधक पुनीत कुमार और समस्त स्टाफ मौजूद रहा।


Credit By Amar Ujala

Back to top button