खबर शहर , टॉमी ने दिखाई वफादारी : चार साल की बच्ची पर सियार ने किया हमला, पालतू कुत्ते ने बचाई जान – INA
कुत्तों की वफादारी के किस्से यूं ही नहीं गढ़े गए। नमक का हक अदा करने में यह कभी देर नहीं लगाते। शाहजहांपुर के सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गांव में ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां अपनी ननिहाल में घर के बाहर खेल रही चार साल की अबोध काव्या पर क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने सियार ने हमला कर दिया। घटना के दौरान वहां खड़े पालतू कुत्ते ने सियार को खदेड़कर काव्या को बचा लिया।
वाक्या शनिवार शाम का बताया जा रहा है। अपनी मां उपासना के साथ ननिहाल आई काव्या नाना नरेंद्र वर्मा और मामा आदि के साथ मुख्य हाईवे से कुछ फासले पर पाकड़ के पेड़ के नीचे खेल रही थी। उसी समय झाड़ियों से निकले सियार ने अपने जबड़े में बच्ची की टांग जकड़ ली और उसे खेतों की तरफ खींचने लगा।
बच्ची पर अचानक हुए हमले से सकते में आए वहां मौजूद लोगों ने सियार को भगाने के लिए शोर मचाया। वहां मौजूद नरेंद्र के पालतू कुत्ता टॉमी ने भौंकते हुए सियार पर झपट्टा मारा, जिससे सियार ने काव्या को छोड़ दिया और खेतों में भाग गया। इस पूरे घटनाक्रम में टॉमी की वफादारी के क्षेत्र में चर्चे हो रहे हैं। बता दें कि वन्यजीव के हमले में आसपास के गांवों में कई लोग घायल हो चुके हैं।