खबर शहर , Viral Fever: शरीर में दर्द व गले में खराश दे रही तकलीफ, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की भीड़ – INA
तेज बुखार के साथ शरीर में दर्द, गले में खराश समेत कई तकलीफों से लोग जूझने लगे हैं। शाहजहांपुर में सरकारी से लेकर निजी अस्पताल तक वायरल संक्रमण से पीड़ित मरीजों से भरे पड़े हैं। डॉक्टर के मुताबिक दवा खाने पर पांच दिन में राहत मिल जाती है, लेकिन पूरी तरह से स्वस्थ होने पर दो सप्ताह का समय लग रहा है।
बरसात का मौसम अपने अंतिम चरण पर पहुंच गया, साथ ही सर्दी दस्तक देने को तैयार है। बदलते मौसम में वायरल और बैक्टीरियल संक्रमण सक्रिय होकर लोगों को अपनी चपेट में लेने लगा है। वर्तमान समय में राजकीय मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में अचानक से मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है।
फिजिशियन कक्ष के बाहर मरीजों की भीड़ लग रही है। इसमें छह सौ की ओपीडी में आधे बुखार से पीड़ित हैं। बुखार से तपते मरीजों की जांच में डेंगू या मलेरिया पॉजिटिव नहीं आ रहा है। वरिष्ठ फिजिशियन डॉ.सलीम अहमद बताते हैं कि वायरल के संक्रमण से बचने के लिए सावधानी बरतना आवश्यक है।