यूपी- 30 साल पहले हत्या, मां-भाइयों ने मारकर आंगन में दफनाया; 6 साल के बेटे को अब याद आया कैसे हुआ था पिता का मर्डर? – INA

उत्तर प्रदेश का हाथरस जिला इन दिनों खासी सुर्खियां बटोर रहा है. जहां एक ओर मासूम कृतार्थ का लाश और नरबलि में उसकी हत्या की बात सामने आने के बाद से हड़कंप है तो वहीं दूसरी ओर एक 30 साल पुराने हत्या के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. हाथरस के एक मकान का आंगन इस वक्त नर कंकाल उगल रहा है. मामला 30 साल पहले की गई एक शख्स की हत्या का है जिसके बेटे की गवाही से घर के आंगन में दबी हुई लाश का कंकाल पुलिस ने बरामद किया है.

हाथरस में 30 साल से जिस लापता बुद्ध सिंह को उसके परिवार वाले और रिश्तेदार एक शहर से दूसरे शहर में तलाश रहे थे, उसका कंकाल उसी के घर के आंगन की खुदाई में बरामद कर लिया गया. इस नरकंकाल की तलाश में पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में एक मकान के अंदर खुदाई शुरू कराई गई. मृतक के एक बेटे का आरोप है कि उसके दो भाइयों और मां ने कुछ लोगों के साथ मिलकर 30 साल पहले उसके पिता की हत्या कर दी थी और लाश को इसी जगह दफना दिया था.

हत्या के वक्त 6 साल का था बेटा

जब यह हत्या हुई थी तब बेटे की उम्र लगभग 6 साल रही होगी. बेटे का यह भी आरोप है उस समय इन लोगों ने उसे डराकर उसका मुंह बंद करा दिया था. धीरे-धीरे वह वारदात को भूल गया, लेकिन एक दिन नशे की हालत में उसके भाई ने जब यह बात उसको बताई तो उसे सब याद आ गया. इसके बाद वह थाना स्तर से लेकर उच्चाधिकारियों के पास पहुंचा और मामले की शिकायत करते हुए नरकंकाल की तलाश में खुदाई कराने की मांग की. उसकी मानें तो आरोपी उसे आये दिन मारने की धमकी देते हैं. यह पूरा मामला हाथरस जिले थाना मुरसान क्षेत्र के गांव गिंलोदपुर का है.

जिलाधिकारी को लेटर में लिखकर बताया सच

गांव गिंलोदपुर के रहने वाले पंजाबी सिंह ने पिछले दिनों जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र दिया था. इस लेटर में पंजाबी ने बताया कि एक जुलाई को उसका रुपये के लेनदेन को लेकर अपने भाइयों प्रदीप कुमार और मुकेश कुमार उर्फ खन्ना से विवाद हो गया. इस पर इन दोनों भाइयों ने उससे कहा कि तुझे भी हम पिता बुद्ध सिंह के पास पहुंचा देंगे, जैसा कि हमने आज से लगभग 30 साल पहले किया था. पंजाबी सिंह ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि वह उस समय बच्चा था और धीरे-धीरे यह बात भूल गया. वह अब इस बात को बता सकता है कि उसके पिता को मारकर इन लोगों ने किस जगह पर दफनाया था.

30 साल पुराने केस की खुलीं परतें

पंजाबी सिंह ने अपने लेटर में गुजारिश की कि उसके बताए गए स्थान की खुदाई कराई जाए तो उसके पिता के नरकंकाल के अवशेष आज भी निकल आएंगे. पंजाबी सिंह ने इस मामले को लेकर जिलाधिकारी हाथरस के अलावा अन्य अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया. उधर जिलाधिकारी के आदेश पर सदर एसडीएम नीरज शर्मा गांव में फोर्स के साथ पंजाबी सिंह के मकान पर पहुंचे और खुदाई शुरू कराई. गांव के लोग भी पंजाबी सिंह की बात का समर्थन कर रहे हैं. खुदाई के बाद नरकंकाल निकाला गया है जिसके बाद 30 साल पुराने केस की परतें आखिरकार खुल गई हैं.


Source link

Back to top button