देश – हरियाणा में आज से शुरू हुई धान की सरकारी खरीद, 27 सितंबर से 15 नवंबर तक होगी खरीद #INA
हरियाणा के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. आज से धान की सरकारी खरीद आरंभ हो चुकी है. 27 सितंबर से 15 नवंबर तक धान की खरीद हो रही है. हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द खरीद शुरू करने का अनुरोध किया. भारत सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है. भारत सरकार के निर्देशानुसार एमएसपी पर धान की खरीद होनी है.
नियम के अनुसार, धान समेत सभी खरीफ फसलों की खरीद भारत सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर होगी. मंडी अधिकारी के अनुसार, किसानों से धान की फसल को सरकारी मापदंड के अनुसार अच्छे से सुखाकर तय नमी सीमा के तहत आने का आग्रह किया गया. इस तरह से फसल की खरीद तुरंत तय की जा सकेगी. इस बार केंद्र सरकार की ओर से सामान्य धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये और ग्रेड-ए धान को लेकर 2320 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी तय किया गया है. वहीं बाजरा के लिए 2625 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी तय किया गया है.
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal के परिवार को रहने के लिए अपना घर देने की लगी होड़, जानें दिल्ली में कहां रहेंगे
फसल खरीद की सभी तैयारियां कर ली
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग और अन्य खरीद एजेंसियों ने फसल खरीद की सभी तैयारियां कर ली हैं. इससे किसानों को फसल बिक्री में किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी. हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड (एचएसएएमबी) ने इस बार मंडी गेट पास को लेकर नई व्यवस्था को लागू किया है. इस मतलब है कि किसान अब घर बैठे मंडी गेट पास बना सकेंगे. इसके साथ जिन किसानों के पास गेट पास की सुविधा नहीं होगी, उन्हें मंडी के गेट पर इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
धान की पराली के उत्पादन में बड़ी वृद्धि
धान क्षेत्र बढ़कर 15.73 लाख हेक्टर किया गया. वर्ष 2024 से चालू कृषि चक्र में हरियाणा में धान की खेती का क्षेत्र बढ़कर 15.73 लाख हेक्टेयर तक किया गया है. इस बढ़ोतरी के परिणाम में बासमती और गैर-बासमती किस्मों के धान की पराली के उत्पादन में बड़ी वृद्धि देखने को मिली. वर्ष 2024 में बासमती धान की पराली का उत्पादन 4.06 मिलियन टन तक पहुंचा है. इस तरह गैर-बासमती धान की पराली का उत्पादन बढ़कर 4.04 मिलियन टन किया गया है. हरियाणा में धान की पराली का कुछ उत्पादन अब 8.10 मिलियन टन हो चुका है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.