यूपी – Diwali 2024 : ईको फ्रेंडली पटाखों की मांग, पिछले साल से कीमत 25% बढ़ी; शहर में 30 जगहों पर लगी हैं दुकानें – INA
जिले में इस बार ईको फ्रेंडली पटाखों की मांग बढ़ी है। वहीं, पिछले साल की तुलना में सामान्य पटाखों के साथ-साथ ईको फ्रेंडली पटाखों की कीमत 25 फीसदी बढ़ गई है।
लंका के दुकानदार मुन्ना सोनकर ने बताया कि इस बार महंगाई हावी है। पिछले साल की तुलना में 25 फीसदी कीमत पटाखों की बढ़ी है। 500 से 700 के पटाखा लेने में ग्राहकों का जोर है। अधिकतर लोग ग्रीन पटाखे खरीद रहे हैं।
सबसे ज्यादा ग्रीन पटाखों की मांग है। लंका, नाटी इमली, बेनियाबाग, बृज इंक्लेव सुंदरपुर, महमूरगंज, सिद्धगिरीबाग, कटिंग मेमोरियल, मिनी स्टेडियम शिवपुर, भेलूपुर मुड़ीकट्टा बाबा पार्क, सारनाथ, लहरतारा, पंचक्रोशी, कज्जाकपुरा समेत 30 जगहों पर पटाखों की बिक्री हुई। विक्रेता मनीष राजभर ने बताया कि सबसे अधिक बिजली बम, मिनी बुलेट, आकाशी पाइप, स्काई शॉट में 15 स्टार, 12 स्टार, गोल्डन विलो, लूनिक रॉकेट की मांग है।
बच्चों की अजब मांग : भैया, मुझे ग्रीन पटाखे चाहिए, जिसमें धुआं न हो। कुछ ऐसे भी पटाखे दिखा दीजिए, जिसकी आवाज से सुनने में दिक्कत न हो। जमीन से आसमान तक सिर्फ सतरंगी रोशनी ही रोशनी बिखरे। यह मांग लंका के लॉन में सजी अस्थायी आतिशबाजी की दुकानों पर युवाओं और बच्चों की ओर से होती रही।