खबर शहर , रेलवे पुलिस फेल: ट्रेन में सेना के अफसर ने पकड़े चोर, कोच अटेंडेंट ने साथियों के साथ मिल चुराए थे 13 मोबाइल – INA

जम्मूतवी से गोरखपुर जाने वाली (12588) अमरनाथ एक्सप्रेस में रविवार सुबह यात्रियों के मोबाइल चोरी हो गए। ट्रेन में तैनात जीआरपी के जवानों को बुलाया गया तो उन्होंने हाथ खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि अगले स्टेशन पर उतरकर रिपोर्ट दर्ज करानी होगी, जबकि ट्रेन में सवार सेना के कैैप्टन गुर प्रकाश की होशियारी से मोबाइल चोर पकड़े गए।

गोरखा रेजिमेंट के कैप्टन गुर प्रकाश ने बताया कि वह जम्मूतवी से अपने घर बरेली लौट रहे थे। 29 सितंबर की सुबह ट्रेन के ए-1 कोच में दो यात्रियों के मोबाइल चोरी हुए। यात्री रोहित ने अपना मोबाइल चार्जिंग पर लगाया था, जबकि मुनाफ का फोन बैग में रखा था। यात्रियों को चोरी के बारे में कोई अंदाजा नहीं था और वह एक-दूसरे पर शक करने लगे।

जीआरपी ने जब हाथ खड़े कर दिए तो कैप्टन ने बताया कि सुबह चार बजे कोच अटेंडेंट को कंबल लेने के लिए बुलाया था। कंबल ढूंढने के लिए कोच अटेंडेंट ने टार्च जलाकर कोच के केबिनों में खोजबीन की थी। आर्मी अफसर को शक हुआ कि उसी दौरान मोबाइल चोरी हुए होंगे।

कैप्टन के कहने पर यात्रियों ने कोच अटेंडेंट की अचानक तलाशी ली तो अटेंडेंट व उसके दो साथियों के पास से 13 मोबाइल बरामद हुए। आरोपियों ने चोरी किए गए मोबाइल बेडरोल वाले केबिन में दबा रखे थे। यात्रियों द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने चोरी की बात कुबूल कर ली।

बताया कि मोबाइल ट्रेन के अलग-अलग कोच से चोरी किए गए हैं।

वहीं ट्रेन के यात्रियों ने कैप्टन गुर प्रकाश को धन्यवाद दिया। सुबह 10 बजे ट्रेन मुरादाबाद स्टेशन पर रुकी तो यात्रियों ने तीनों को जीआरपी को सौंप दिया। इनमें से एक आरोपी भाग निकला। अन्य दो के खिलाफ यात्रियों ने शिकायत की। जीआरपी का कहना है कि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। मोबाइल यात्रियों को मिल गए थे, इसलिए किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

ट्रेनों में मोबाइल चुराने के तीन आरोपी गिरफ्तार

जीआरपी ने ट्रेनों में मोबाइल चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी यश शर्मा व अनिकेत थाना मझोला क्षेत्र के सम्राट अशोक नगर के निवासी हैं, जबकि आरोपी आशीष कांशीरामनगर का निवासी है। तीनों के पास से चोरी के नौ मोबाइल बरामद हुए हैं।

तीनों ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह नशे के आदि हैं। अपना शौक पूरा करने के लिए ट्रेनों में चोरी करते हैं। जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button