खबर शहर , UP: तीन आईएएस व सचिवालय सेवा के 25 कार्मिक सेवानिवृत्त, स्मृति चिह्न देकर किया गया सम्मानित – INA
विस्तार
Follow Us
अपर मुख्य सचिव ऊर्जा महेश कुमार गुप्ता, अपर मुख्य सचिव खाद्य एवं औषधि प्रशासन अनीता सिंह, विशेष सचिव आवास विकास राकेश कुमार मिश्रा तथा सचिवालय सेवा के 25 कार्मिक शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने इन्हें स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही सेवानिवृत्त लाभों से संबंधित कागज भी दिए।
मुख्य सचिव ने सेवानिवृत्त होने वालों को जीवन की नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेवानिवृत्ति का समय निश्चित है, लेकिन व्यक्ति सेवानिवृत्त कभी नहीं होता है। हमारे शरीर का धर्म है कर्म, इसलिए कर्म जरूर करते रहें। अपने शरीर और दिमाग को क्रियाशील रखें, ताकि आप सक्रिय रहें। सेवानिवृत्त होने के बाद आप कई बंधनों से मुक्त हो गए हैं और अनंत संभावनाओं के भागीदार बन चुके हैं।
अपनी क्षमता को पहचानें और ऐसा काम करें, जिसमें आपकी रुचि हो, उसे करने में खुशी मिले। समाज व देश की उन्नति में योगदान कर अपने जीवन को सार्थकता दें। इस यात्रा में शासकीय सेवा के अनुभवों का इस्तेमाल करें। इस अवसर पर सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों व सचिवालय कार्मिकों ने अपने अनुभव भी साझा किए। इस अवसर पर प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन के रवीन्द्र नायक, प्रमुख सचिव श्रम अनिल कुमार, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल आदि उपस्थित थे।