यूपी – Hamirpur: पटरी पर लकड़ी के टुकड़े मिलने के मामले में कार्यदायी संस्था ने सेफ्टी टीम को किया निलंबित – INA
गत शुक्रवार कस्बे के प्लेटफार्म संख्या तीन में काम के दौरान लापरवाही बरतने में रेलवे की कार्यदायी संस्था कल्पतरू पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड (केपीटीएल) ने अपनी सेफ्टी टीम को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच कर रही जीआरपी ने कहा कि कार्यदायी संस्था के लोगों को चिह्नित कर लिया गया है। जल्द ही इनको नामजद करके गिरफ्तारी की जाएगी। बीते शुक्रवार को कानपुर से मानिकपुर जा रही मेमू ट्रेन सुबह 8.30 बजे कस्बे के प्लेटफार्म संख्या तीन की लाइन पर लकड़ी के बड़े-बड़े गुटके रखे होने से दुर्घटनाग्रस्त होने से बची थी।
घटना के बाद से ही रेलवे के अवर अभियंता उपेंद्र कुमार स्टेशन के निर्माण में लगी संस्था केपीटीएल को दोषी ठहरा रहे थे। बाद में इन्होंने जीआरपी बांदा में मुकदमा दर्ज कराया था। अवर अभियंता ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद केपीटीएल ने अपनी सेफ्टी टीम को निलंबित कर दिया है। थानाध्यक्ष जीआरपी नवेंद्र शेखर अग्निहोत्री ने बताया कि जांच के दौरान स्पष्ट हो गया है कि मामले में केपीटीएल के कर्मियों की लापरवाही थी। प्लेटफार्म पर कार्य कर रही टीम को चिह्नित कर लिया गया है। जल्द ही इनको नामजद करके गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।