यूपी – Hathras: फर्जी ई वे बिल पर ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब पकड़ी, 298 पेटी शराब बरामद, मुकदमा दर्ज – INA

सिकंदराराऊ के अलीगढ़ रोड पर गांव हुसैनपुर के निकट 7 अक्टूबर की सुबह 11 बजे जीएसटी और आबकारी विभाग की टीम ने एक मेटाडोर को पकड़ा। खोलने पर इसमें 298 पेटी अंग्रेजी शराब मिलीं। यह शराब फर्जी ई वे बिल पर बिहार भेजी जा रही थी। मौके से चालक मेटाडोर को छोड़कर भाग गया। पुलिस को छानबीन में पता चला कि गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थी, जबकि गाड़ी का पंजीयन नंबर दूसरा निकला।

अलीगढ़ की जीएसटी टीम ने जीटी रोड पर गांव हुसैनपुर के पास एक मेटाडोर को संदिग्ध हालात में देखा। उसे रोककर तलाशी ली गई तो उसमें 298 पेटी अंग्रेजी शराब इंपीरियल ओ ब्रांड की निकलीं। 98 पेटी में शराब की बोतलें थीं और 201 पेटियों में हॉफ थे। जीएसटी के अधिकारियों ने जब ई वे बिल जांचा तो वह फर्जी निकला। मौके पर हाथरस और अलीगढ़ की आबकारी विभाग की टीम पहुंच गई। यह शराब पंजाब से बिहार जा रही थी और बोतलों पर मेड इन गोवा की मुहर लगी थी।

पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 7,32,190 रुपये बताई गई है। टीम ने पूरी शराब को सील कर मुकदमा दर्ज कराया है। आबकारी टीम में कुलदीप चौहान, क्षितिज कुमार ,विनय कुमार, योगेश कुमार, धनंजय सिंह आदि थे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button