खबर शहर , Shahjahanpur News: जेल में बही भक्ति और एकता की बयार, 29 मुस्लिम बंदियों ने भी रखा नवरात्र व्रत – INA
शाहजहांपुर में नवरात्र पर जिला कारागार का माहौल भक्ति से सराबोर हो गया। हिंदू बंदियों के साथ 29 मुस्लिमों ने भी व्रत रखा। अष्टमी पर नवरात्र के दौरान जेल में वाद्य यंत्रों के साथ बंदियों ने भजन कीर्तन किए। उन्हें धार्मिक पुस्तकें भी उपलब्ध कराई गईं।
जिला कारागार में 1340 बंदी निरुद्ध हैं। इसमें 55 महिलाएं भी शामिल हैं। नवरात्र पर जेल का माहौल भक्ति से सराबोर हो गया। इस बार दो सौ से अधिक बंदियों ने नवरात्र पर व्रत रखे हैं। इस बार 29 मुस्लिम बंदियों ने व्रत रखकर एकता की मिसाल कायम की।
जेल में मोहम्मद रजी, दानिश, जाहिर, मोहम्मद दाउद, कामिल, वसीम, वकील, शाहिद, साद अली, जीशान, मुख्तार इरशाद, तैयब, शान मोहम्मद, मुश्ताक, रुखसार, सहरोज, जबर शेर, अबरार, सद्दाम, रुखसार, कबीर, इरशाद अली, वारिस, सज्जाद मोहम्मद सलीम, इमरान आदि ने व्रत रखे हैं।