खबर शहर , Kanpur: हर्ष फायरिंग के लिए लाए गए अवैध तमंचे से पिता के हाथों चली गोली, बेटी की गई जान – INA

कल्याणपुर के नानकारी में बहन की शादी में हर्ष फायरिंग के लिए लाए गए तमंचे की टेस्टिंग के दौरान पिता के हाथों चली गोली ने उसकी ढाई साल की मासूम की जान ले ली। तमंचे की टेस्टिंग के दौरान अचानक चली गोली सीधे मासूम के सीने में जा धंसी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बच्ची की मां की तहरीर पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर पिता को गिरफ्तार कर तमंचा भी बरामद कर लिया है।

पेशे से चालक राहुल यादव नानकारी में पत्नी सुमन और तीन बच्चे बलवीर व जुड़वा ढाई साल के विराज और गौरी के साथ रहता था। परिजनों ने बताया कि रविवार को राहुल की बहन शिवानी की शादी होनी थी। बारात चौबेपुर से आनी थी। मेहमानों से भरे घर में शादी की तैयारियां जोर शोर से चल रही थीं। शाम करीब साढ़े छह बजे हर्ष फायरिंग करने के लिए लाए अवैध तमंचे में कारतूस डालने के दौरान राहुल के हाथ से गोली चल गई। गोली चलने की आवाज हुई लेकिन गोली कहां गई, कोई समझ नहीं पाया। इस बीच सीढ़ी से उतर रही उसकी ढाई साल की बेटी गौरी खून से लथपथ होकर लुढ़कते हुए नीचे आ गिरी। उसके शरीर से खून बह रहा था। आनन-फानन परिजन गौरी को निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटी की मौत के बाद उसकी मां सुमन थाने पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी। थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि सुमन की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ गैर इरादतन और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। वह तमंचा व कारतूस कहां से लाया था, यह भी पता चल गया है। सोमवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।


परिवार ने पहले छुपाई गोली चलने की बात
गोली चलने की सूचना पर कल्याणपुर पुलिस नानकारी स्थित घटनास्थल पर पहुंची लेकिन तब परिजनों ने बेटी के गिरने से मौत की बात कहकर लौटा दिया। हालांकि सूचना देने वाला गोली चलने की बात पर अड़ा रहा तो पुलिस ने अपने स्तर से जांच की तो गोली चलने की बात सामने आ गई। पुलिस ने केस दर्ज कर बच्ची का शव पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया।

भतीजी का नहीं हो पाया अंतिम संस्कार, घर पहुंची बुआ की बारात
नानकारी में राहुल यादव के घर का दृश्य हर शख्स भावुक हो उठा। गोली लगने से गौरी की मौत हो गई थी। भतीजी का अभी अंतिम संस्कार भी नहीं हो पाया था। इसी बीच रविवार रात शिवानी की बारात घर पहुंची। हालांकि बारात में सीमित लोग ही पहुंचे। वहां रात में बिना तामझाम के बुआ की शादी संपन्न करा दी गई।

सुमन ने आरोपी से की थी दूसरी शादी
हत्यारोपी राहुल के जुड़वा बच्चे विराल और गौरी थे। सुमन ने राहुल से दूसरी शादी की थी। सुमन के पहले शादी का भी एक बेटा है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button