देश – Gold Rate : दिवाली पर सस्ता सोना खरीदने का विकल्प, सिर्फ 25000 रुपए प्रति 10 ग्राम कर सकते हैं खरीदारी, जानें क्या है तरीका #INA
Gold Rate: त्योहारी सीजन चल रहा है, ऐसे में लोग गोल्ड खरीदने की और आकृर्षित हो रहे हैं. लेकिन सोना महंगा होने चलते कई लोग सोना खरीदने की बात ही मन से निकाल देते हैं. लेकिन यदि आपका मन भी सोना खरीदने का बन रहा है तो आप सिर्फ 25000 रुपए प्रति तौला भी सोना खरीद सकते हैं. सुनने में ये बात जरूर अटपटी लग सकती है. लेकिन 9 कैरेट सोने के दाम मार्केट में यही हैं. हालांकि 24 कैरेट के सोने के दाम आज भी आसमान छू रहे हैं. यही नहीं चांदी तो एक लाख से पार पहुंच चुकी है. साथ ही सोने के दाम भी 75 हजार रुपए प्रति तौला के पार हैं…
यह भी पढ़ें : दिवाली से पहले कर्मचारियों को दोहरी खुशी, 8th pay commission को साफ हुई सरकारी मंसा, सैलरी में होगा 8000 रुपए का इजाफा!
24 कैरेट में नहीं बनती ज्वैलरी
अगर आपको लगता है कि आपको 24 कैरेट गोल्ड चाहिए तो बता दें कि इस कैरेट में गहने नहीं बनते हैं ये काफी ठोस होता है इसलिए इसे निवेश के तौर पर खरीदा जाता है. इसमें बिस्किट या फिर ब्रिक खरीदी जाती है. अगर आप निवेश के लिहाज से सोना खरीदना चाहते हैं तो आपको 24 कैरेट लेना चाहिए. साथ ही यदि आप ज्वैलरी की खरीददारी करते हैं तो आपको 20 कैरेट का सोना भी ठीक माना जाता है. इसके अलावा 18 से लेकर 9 कैरेट तक में ज्वैलरी तैयार की जाती है. क्योंकि जब भी आप गहना बनाना चाहेंगे इसमें आपको अन्य मेटल मिलाना होंगे.
धनतेरस पर महंगा होगा सोना
उत्तर प्रदेश में मेरठ सोने का बड़ा मार्केट है. यहां पांच हजार से ज्यादा लेवर सोने की ज्वैलरी बनाने का काम करती हैं. मेरठ सर्राफा एसोशिएसन के मुताबिक इस बार धनतेरस पर सोने के दानों में महंगाई देखने को मिलेगी. हो सकता है सोने के दाम 90 हजार रुपए प्रति तौला तक पहुंच जाएं.. फिलहाल लोग ज्यादातर ज्वैलरी 14 और 18 कैरेट के सोने में बनवा रहे हैं. इस सोने की ज्वैलरी सस्ती पड़ती है. क्योंकि इसमें मिलावट होती है. एक्सपर्ट तो यहां तक बता रहे हैं शादियों में ज्यादातर ज्वैलरी इसी सोने की बनाई जाती हैं.
यहां जानें कैरेट का खेल
यहां समझें कैरेट का खेल
24 कैरेट का सोना 99.9 फीसदी सोना
23 कैरेट का सोना 95.8 फीसदी सोना
22 कैरेट का सोना 91.6 फीसदी सोना
21 कैरेट का सोना 87.5 फीसदी सोना
18 कैरेट का सोना 75 फीसदी सोना
17 कैरेट का सोना 70.8 फीसदी सोना
14 कैरेट का सोना 58.5 फीसदी सोना
9 कैरेट का सोना 37.5 फीसदी सोना होता है
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.