यूपी – UP Bypolls: सपा-कांग्रेस 'समझौते' के बीच BJP की सूची लटकी, अचानक दोनों डिप्टी CM दिल्ली पहुंचे; आज फैसला संभव – INA

यूपी में होने वाले विधानसभा उप चुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की सूची पर फिर पेंच फंस गया है। इस वजह से सूची मंगलवार को भी जारी नहीं हो पाई । इसकी वजह प्रयागराज के फूलपुर सीट पर सपा-कांग्रेस के बीच बदले समीकरण को माना जा रहा है।


सूत्रों की माने तो सपा ने इस सीट से मुस्लिम चेहरे के तौर पर मुस्तफा सिद्दकी को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन अब यह सीट कांग्रेस को देने की चर्चा है। इसे देखते हुए भाजपा अपने उम्मीदवारों की सूची रोक ली है। इसी बीच विपक्ष के भीतर बदले समीकरण को देखते हुए दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को भी मंगलवार को दिल्ली बुला लिया गया है।


बता दें कि मंगलवार को भाजपा उम्मीदवारों की सूची आने की पूरी संभावना थी, लेकिन सपा-कांग्रेस के बीच सीटों के अदला-बदली की चर्चा को देखते हुए केन्द्रीय नेतृत्व ने ऐन वक्त पर सूची को रोक लिया है।


सूत्रों का कहना है कि सपा से मुस्लिम उम्मीदवार उतारे जाने के बाद फूलपुर सीट पर भाजपा ने भी उसी समीकरण को देखते हुए पिछड़े चेहरे को प्रत्याशी बनाने का फैसला किया था, लेकिन अब यदि कांग्रेस के खाते में यह सीट जाती है और उनकी तरफ से गैर मुस्लिम प्रत्याशी दिया जाता है तो भाजपा भी बदले समीकरण के लिहाज से प्रत्याशी उतारेगी।


दरअसल फूलपुर सीट का प्रभार उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद पर है, इसलिए पार्टी नेतृत्व ने उन्हें दिल्ली बुलाकर बदले परिदृश्य पर चर्चा की है। चूंकि नामांकन के लिए अब तीन दिन ही शेष बचे हैं इसलिए संभावना है कि अब बुधवार को ही भाजपा की सूची आएगी।


सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा व महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्रियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी के साथ देर रात तक मंथन कर सूची को अंतिम रूप दिया है। माना जा रहा है कि सूची जारी करने की तैयारी है। वहीं, सूत्रों का यह भी कहना है कि जिन सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी फाइनल हैं, उन प्रत्याशियों को नामांकन की तैयारी के लिए फोन किया जा चुका है।


संजय निषाद ने भी अटकाई सूची
फूलपुर सीट पर बदले समीकरण के अलावा भाजपा के सहयोगी निषाद पार्टी संजय निषाद के अड़ जाने की वजह से भी सूची जारी न होने की बात कही जा रही है। दरअसल संजय निषाद दो सीट लेने पर अड़े हुए हैं। इसके लिए वह दो दिन से दिल्ली में डेरा डाले हैं. लेकिन दिन भर उनकी न जेपी नड्डा और अमित शाह मुलाकात नहीं हो पाई थी। देर शाम दोनों डिप्टी सीएम की मौजूदगी में संजय निषाद की नड्डा के साथ बैठक हुई है। जिसमें उन्होंने ने अपनी बात रख दी है। सूत्रों का कहना है कि बुधवार को सुबह दोनों डिप्टी सीएम और संजय निषाद की बैठक होगी, जिसमें सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। इसके बाद ही भाजपा की सूची जारी होगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button