देश – सलमान खान के को-एक्टर का 57 की उम्र में निधन, कैंसर से लड़कर किया था कमबैक #INA
Atul Parchure: बॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आ रही है. बाबा सिद्दीकी की दर्दनाक मौत के बाद एक और शख्सियत ने हमें अलविदा कह दिया है. हिंदी और मराठी सिनेमा के मशहूर अभिनेता अतुल परचुरे (Atul Parchure) का निधन हो गया है. एक्टर ने 57 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. अतुल सलमान खान के साथ फिल्म पार्टनर में काम कर चुके थे. एक्टर की अचानक मौत से फिल्मी दुनिया को एक और झटका लगा है. अतुल अपकमिंग मराठी फिल्म ‘सूर्याची पिल्लै’ की शूटिंग में बिजी थे. वह पिछले 5 दिन से अस्पताल में भर्ती थे.
ये भी पढ़ें- सलमान खान के चार्मिंग लुक पर लट्टू हुईं मल्लिका शेरावत, आते ही यहां-वहां करने लगीं टच
सलमान संग किया पार्टनर में काम
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हाल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वह सलमान खान के काफी करीबी थे. इस घटना से भी बॉलीवुड उबर भी नहीं पाया है. इस बीच एक और मौत की खबर से लोग दहल गए हैं. जाने-माने अभिनेता अतुल परचुरे अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. अतुल ने सलमान खान से लेकर अजय देवगन जैसे सितारों के साथ काम किया था. उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी कॉमेडी रोल्स से मिली थी.
दिया मिर्जा के भाई बने थे
अतुल परचुरे ने इमरान हाशमी और दिया मिर्जा की फिल्म तुमसा नहीं देखा में दिया मिर्जा के भाई का रोल निभाया था. इस फिल्म से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. उन्होंने एक मेंटली डिस्टर्ब स्पेशल चाइल्ड का किरदार निभाया था. एक्टर टीवी से लेकर मराठी सिनेमा में भी काफी एक्विट थे.
ये भी पढ़ें- Baba Siddique की बेटी नहीं किसी एक्ट्रेसे से कम खूबसूरत, सलमान खान संग वायरल हुई तस्वीर
कैंसर से जंग लड़कर ठीक हो गए थे अतुल
पिछले साल 2023 में ही अतुल ने कैंसर की बीमारी को लेकर खुलासा किया था. उन्होंने एक इंटरव्यू बताया था कि उनके लीवर में करीब 5 सेमी का ट्यूमर मिला था. यह कैंसर था.अतुल ने कहा कि उनका गलत इलाज किया गया और इसके बाद उन्हें कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं झेलनी पड़ी थीं.उनका लीवर डैमेज हो गया और वह चलने की हालत में भी नहीं रहे थे. एक्टर ने डॉक्टर बदले और सही दवा और कीमोथेरेपी से बिल्कुल ठीक हो गए थे.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.