खबर शहर , Diwali: मां लक्ष्मी के वाहन उल्लू ने भरी उड़ान, देश-विदेश में हो रही अलीगढ़ से मूर्तियों की सप्लाई – INA
दिवाली से पहले ही इस बार मां लक्ष्मी के वाहन उल्लू की मूर्तियों की मांग बढ़ गई है। कारोबारियों ने भी मांग के अनुसार मूर्तियां तैयार कराकर सप्लाई शुरू कर दी है। तीन इंच से नौ इंच के उल्लू की मूर्ति की कीमत 100 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक है। देश के विभिन्न राज्यों के साथ ही छह देशों में अलीगढ़ की मूर्तियां भेजी जा रही हैं। इसी तरह दक्षिण भारत से उल्लू पर सवार मां लक्ष्मी की मूर्ति की मांग ज्यादा है। बताया जाता है कि जिले में करीब 200 करोड़ का मूर्ति कारोबार है, जिसमें करीब 50 करोड़ का माल निर्यात किया जाता है।
दिवाली पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है, जिसके चलते इन दिनों लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की डिमांड बढ़ गई है। अलीगढ़ से महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु समेत देशभर में मूर्तियां भेजी जाती हैं। दुनियाभर की बात करें तो श्रीलंका, मलयेशिया, यूएस, सिंगापुर, कनाडा में यहां की मूर्तियों की मांग है।
दिवाली पर आस्था के अनुसार श्रद्धालु लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति की मांग कर रहे हैं। अलीगढ़ से देशभर के अलावा करीब छह देशों में मूर्तियां भेजी जाती हैं।– कपिल वार्ष्णेय , मूर्ति कारोबारी, जेल रोड
दिवाली पर मूर्ति का कारोबार बढ़ा है। लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की सबसे ज्यादा मांग है। इसके अलावा सजावट के आइटम भी लोग खरीद रहे हैं।– सुशील मित्तल, मूर्ति कारोबारी सेंटर प्वाइंट
लड्डू वाले हाथ की तरफ चाहिए गणेश जी की सूंड