यूपी – Hathras News: विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप – INA

हाथरस कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला बालापट्टी में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। 

 

अलीगढ़ के जमालपुर निवासी चंद्रपाल ने चार साल पहले अपनी बेटी पूनम की शादी शहर के मोहल्ला बालापट्टी निवासी डैनी के साथ की थी। पूनम ने एक बेटे को भी जन्म दिया। पूनम का पति पुणे में नौकरी करता है। 19 अक्टूबर की सुबह पूनम को ससुराल के लोग अचेत हालत में जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सक ने पूनम को मृत घोषित कर दिया। 

पूनम की मौत की जानकारी मिलने पर मायके पक्ष के लोग भी जिला अस्पताल पहुंच गए। मायके पक्ष की सूचना पर कोतवाली पुलिस बालापट्टी पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।  मृतक के भाई और अन्य मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि दहेज में प्लाॅट और एक लाख रुपये की मांग को लेकर ससुराल वाले पूनम का उत्पीड़न करते थे। इसके बारे में पूनम ने भी उन्हें जानकारी दी थी। इन लोगों ने पूनम की हत्या की है। सीओ योगेंद्र नारायण कृष्ण ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button