खबर शहर , UP News: रेंजर पर लकड़ी माफिया ने किया हमला, गाड़ी पर पथराव…टायरों में लगा दिए कीले; दर्ज हुआ मुकदमा – INA
आगरा के जैतपुर के कमतरी गांव में रेंजर अमित कुमार की गाड़ी को पथराव कर क्षतिग्रस्त करने एवं टायरों में कीलें लगाने के मामले में पुलिस ने लकड़ी माफिया दिनेश कुशवाह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 17 अक्तूबर को उसके खिलाफ अवैध कटान का केस दर्ज हुआ था।
आरोप है कि 18 अक्तूबर को उसने फोन पर रेंजर अमित कुमार, डिप्टी रेंजर धर्मेंद्र माथुर को क्षेत्र में आने पर देख लेने की धमकी दी थी। शुक्रवार की रात रेंजर धर्मेंद्र माथुर, यतेंद्र सिंह, अनुज आदि के साथ अवैध कटान की सूचना पर कमतरी पहुंचे थे। पुल से पहले फैक्टरी के पास सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर कांबिंग को टीम गई थी। वापस लौटे तो गाड़ी के शीशे क्षतिग्रस्त मिले। बोनट पर पत्थर पड़े थे। टायर में कीलें घुसी थीं।
थानाध्यक्ष जैतपुर ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। डिप्टी रेंजर ने बताया कि 17 अक्तूबर को लकड़ी कटान के केस के बाद धमकी देने के बाद गाड़ी को क्षतिग्रस्त किया गया है। धमकी के वक्त फोन पर दिनेश कुशवाह के साथ अन्य लोगों के धमकाने की आवाज भी आ रही थी। संवाद