यूपी – Etah News: रोडवेज और कैंटर में आमने-सामने की भिड़ंत, हादसे में सात लोग घायल… दो की हालत नाजुक, किए गए रेफर – INA
उत्तर प्रदेश के एटा में सोमवार दोपहर रोडवेज बस और कैंटर में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में सात लोग घायल हो गए। इनमें से दो की हालत बताई जा रही है। उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। हादसा जैथरा थाना क्षेत्र के ललहट गांव के पास हुआ।
नोएडा डिपो के चालक संजय कुमार ने बताया कि वह नोएडा से बस लेकर अलीगंज जा रहा था। जैसे ही जैथरा थाना क्षेत्र के गांव ललहट के पास पहुंचे, सामने से आ रही कैंटर से टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बस के . के हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
टक्कर होते ही बस में यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। हादसे में सात यात्री घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने बस में फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैथरा पहुंचाया। यहां से चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए सभी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
हादसे में राघवेंद्र और उनकी पत्नी सुनीता निवासी नौरथा जिला हाथरस, सीमा निवासी नगला सुभान थाना अलीगंज, गौरव निवासी ऊंट गली हाथरस, बस चालक संजय निवासी पहाड़पुर थाना कुरावली जिला मैनपुरी, कैंटर चालक पप्पू निवासी हाथरस और एक अज्ञात व्यक्ति घायल हो गए। पप्पू और गौरव की हालत गंभीर देखते हुए अलीगढ़ रेफर किया गया है। थाना प्रभारी शंभूनाथ ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए भिजवाया।