यूपी- कौन हैं सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के बहनोई अनुजेश यादव, जिन्हें BJP ने करहल से दिया टिकट? – INA

बीजेपी ने गुरुवार को यूपी उपचुनाव के लिए सात उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. इसमें बीजेपी ने मैनपुरी की करहल सीट से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के बहनोई अनुजेश यादव को टिकट दिया है. लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव खुद इस सीट से विधायक थे. मगर उनके सांसद (कन्नौज) बनने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं.

ऐसे में बीजेपी ने अनुजेश यादव को उताकर बड़ा दांव खेल दिया है. वहीं, सपा ने इस सीट से तेज प्रताप सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया है. ऐसे यहां मुकाबला सैफई परिवार और रिश्तेदार के बीच होगा. अनुजेश यादव की टिकट की घोषणा के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी है.

कौन है अनुजेश यादव?

अनुजेश यादव मुलायम परिवार के दामाद हैं. वे मुलायम सिंह के भाई अभयराम यादव की बेटी संध्या यादव के पति हैं. संध्या यादव, आजमगढ़ से सांसद धर्मेंद्र यादव की सगी बहन हैं. संध्या यादव मुलायम परिवार की पहली बेटी हैं. वे मैनपुरी की जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. संध्या और अनुजेश को सपा ने निकाल दिया था. इसके बाद दोनों ने बीजेपी में शामिल हो गए थे. अनुजेश का परिवार भी शुरू से ही राजनीति में रहा है. उनकी मां उर्मिला देवी मैनपुरी की घिरोर सीट से सपा की विधायक रह चुकी हैं.

BJP ने 7 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

  1. मुरादाबाद की कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर
  2. गाजियाबाद से संजीव शर्मा
  3. अलीगढ़ की खैर से सुरेंद्र दिलेर
  4. मैनपुरी की करहल से अनुजेश यादव
  5. प्रयागराज की फूलपुर से दीपक पटेल
  6. अंबेडकरनगर की कटेहरी से धर्मराज निषाद
  7. मिर्जापुर की मझवां से सुचिस्मिता मौर्य

वहीं, बीजेपी ने कानपुर की सीसामऊ और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. बीजेपी ने मीरापुर की सीट अपने सहयोगी रालोद को दी है, जबकि अपने कोटे की एक सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारे हैं.


Source link

Back to top button