खबर शहर , Agra News: बिना रॉयल्टी दिए ईंट बनीं तो नपेंगे भट्ठा संचालक – INA
कासगंज। अपर जिलाधिकारी ने बिना रॉयल्टी जमा किए ईंट पाथने वाले भट्ठा संचालकों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। 166 भट्ठा संचालकों ने बतौर रॉयल्टी करीब तीन करोड़ 44 लाख रुपये जमा नहीं किए हैं। जिले में लगभग 190 भट्ठा संचालित है। इसमें कासगंज तहसील क्षेत्र में 55, सहावर में 72 और पटियाली में 63 भट्ठों पर ईंट निर्माण का कार्य किया जाता है। 24 भट्ठा संचालकों ने रॉयल्टी जमा कर दी है लेकिन 166 संचालकों ने इसमें दिलचस्पी नहीं ली। इन पर लगभग तीन करोड़ 44 लाख रुपये बाकी हैं। अपर जिलाधिकारी राकेश पटेल का कहना है कि रॉयल्टी जमा नहीं करने वालों भट्ठा संचालकों को नोटिस भेजने के निर्देश दिए है। बिना राॅयल्टी के ईंट पाथने का कार्य करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।