यूपी – UP News : हाईकोर्ट में याचिका के लिए जाली विवाह प्रमाणपत्र बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, ऐसे हुआ खुलासा – INA
हाईकोर्ट में याचिका के लिए जाली विवाह प्रमाणपत्र बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ का पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान कसारी-मसारी निवासी अनिल कुमार प्रजापति और पुराना कटरा निवासी राजा उर्फ शेषमणि दुबे के रूप में हुई है।
आरोपियों के कब्जे से तीन कंप्यूटर और अन्य सामान के अलावा विभिन्न संस्थाओं के जाली विवाह प्रमाणपत्रों की हार्ड व सॉफ्ट कॉपी भी बरामद हुई है। यह खेल हाईकोर्ट के पास न्यायविद हनुमान मंदिर के सामने फोटोस्टेट की दुकान पर चल रहा था। अनिल मूल रूप से पटेल नगर, अंबेडकर नगर का रहने वाला है।
पुलिस के मुताबिक, फिरोजाबाद की शिवानी और इटावा के श्रीकांत ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर सुरक्षा की गुहार लगाई। दोनों ने याचिका के साथ आर्य समाज कृष्ण नगर, कीडगंज (कैंप कार्यालय माधवपुर पट्टी खरकौनी, नैनी) से जारी विवाह प्रमाणपत्र संलग्न किया।