तहसील क्षेत्र के कोटेदारों ने लाभांश बढ़ाने व मानदेय देने को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

दुद्धी/सोनभद्र)ऑल इण्डियन फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन, उ०प्र० के बैनर तले सोमवार को तहसील क्षेत्र के दुद्धी ,म्योरपुर और बभनी ब्लॉक के कोटेदारों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार योगेन्द्र यादव को लाभांश बढ़ाने व मानदेय देने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।कोटेदार संघ के अध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया कि अन्य प्रदेशों में 200 रुपए प्रति कुंटल कमीशन दिया जाता, जबकि यूपी में 90 रुपए दिया जाता है। प्रदेश सरकार सौतेला व्यवहार अपना रही है।गुजरात में 20,000 रुपए मानदेय प्रतिमाह दिया जाता है। इसे यूपी में भी लागू किया जाए।हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो 4 दिसंबर को जवाहर भवन का घेराव करने के लिए बाध्य होंगे। तहसील क्षेत्र के उपस्थित दर्जनों कोटेदारों ने बताया कि कोटेदार गांव में आयुष्मान कार्ड, यूनिट की फीडिंग और केवाईसी सहित अन्य कार्य करते है।कोविड काल से ही निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है।कोटेदार अपने व अपने परिवार के जीवन की परवाह न करते हुये सरकार के दिशा-निर्देश में ई-पास मशीन से ईमानदारी के साथ खाद्यान्न वितरण कर रहे है। इस दौरान राम सहाय विश्वकर्मा,रणबहादुर सिंह चंद्रिका पांडेय,मोहन ,धर्मेंद्र कुमार,विपिन बिहारी रविंद्र सिंह अशोक पटेल सहित कई कोटेदार उपस्थित रहे।

Back to top button