देश – Diwali Celebration in J&K: जम्मू-कश्मीर में भी धूमधाम से मनाई गई दिवाली, आतिशबाजी करते नजर आए जवान #INA
Diwali Celebration in J&K: देशभर में गुरुवार को दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर लोगों ने अपने घरों दुकानों और प्रतिष्ठानों को रंग बिरंगा लाइट और दीयों से सजाया और शाम को जमकर आतिशबाजी की. देश के अन्य हिस्सों की तरह ही जम्मू-कश्मीर में भी दिवाली का त्योहार मनाया गया. घाटी में सेना के जवान भी दिवाली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया. इस दौरान देश भर में लोगों ने अपने-अपने घरों को रोशनी और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया. इसके साथ ही पूजा-पाठ के साथ आतिशबाज़ी और मिठाइयां भी बांटी. इसके साथ ही कई स्थानों पर सामुदायिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ.
जम्मू-कश्मीर में भी दिखा दिवाली का जश्न
दिवाली के मौके पर जम्मू और कश्मीर में जश्न मनाया गया. केंद्र शासित राज्य में लोगों ने दीपावली धूमधाम से मनाई. इस अवसर पर जम्मू के कठुआ स्थित रघुनाथ मंदिर में 2500 मिट्टी के दीपक जलाए गए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Retention List: MI, CSK, RCB और PBKS समेत सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट जारी, देख चौंक जाएंगे
#WATCH | J&K: 2500 earthen lamps lit at Raghunath Temple in Kathua, Jammu on the occasion of #Diwali pic.twitter.com/nTngvTCyl0
— ANI (@ANI) October 31, 2024
बारामूला में जवानों ने मनाई दिवाली
वहीं बारामूला में जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने पट्टन के ओडिना में पंडित कॉलोनी में एसएसबी जवानों और उनके परिवारों के साथ दिवाली मनाई. इस दौरान जवान पटाखे फोड़ते और फुलझड़ी जलाते नजर आए.
#WATCH | J&K: Indian Army soldiers, guarding Line of Control (LoC) in the Gurez sector of North Kashmir’s Bandipora district, celebrate #Diwali away from their home.
(Video Source: Indian Army) pic.twitter.com/AFQbMhY2Bu
— ANI (@ANI) October 31, 2024
एलओसी पर भी मानाय गया दिवाली का त्योहार
वहीं जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) की भी दिवाली मनाई गई. यहां सुरक्षा में तैनात भारतीय सेना के जवानों ने दिवाली का त्योहार मनाया. उन्होंने अपने परिवार से दूर अपने साथी जवानों के साथ दिवाली का जश्न मनाया. बता दें कि सेना के जवानों को जम्मू-कश्मीर के बेहद संवेदनशील नौशेरा सेक्टर में तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें: Diwali Celebration: देशभर में दिवाली की धूम, रोशनी से जगमगा उठा देश, जमकर फूटे पटाखे
#WATCH | Baramulla: J&K Police personnel celebrate #Diwali with SSB personnel and their families at Pandit Colony in Odina, Pattan. pic.twitter.com/jm12MELK72
— ANI (@ANI) October 31, 2024
रोमियो फोर्स ने भी मनाई दिवाली
वहीं भारतीय सेना की रोमियो फोर्स राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन ने भी दिवाली मनाई. रोमियो फोर्स के जवानों ने जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले के तापा पीर और मन्याल गांव के डीकेजी देहरा की गली में दिवाली मनाई. उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ दिवाली की खुशियां मनाई. बता दें कि रोमियो फोर्स आरआर बटालियन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों समेत ग्रामीणों ने भी भाग लिया.
ये भी पढ़ें: स्पेन में अचानक आई बाढ़ ने ढाया कहर, अब तक 158 लोगों की मौत, 155 शव बरामद
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.