खबर आगरा: खंदौली में हिंदू मुस्लिम के बीच की नफरत को खत्म करने का उठाया बीड़ा – INA

आगरा। हिंदू मुस्लिम एकता के लिए अनेकों प्रयास किए जाते हैं मुस्लिम समाज के व्यक्ति द्वारा भागवत सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिससे हिंदू मुस्लिम के बीच खाई को किसी तरह पटा जा सके थाना खंदौली क्षेत्र के पोइया गांव में भागवत कथा का आयोजन किया एवं उस्मान अली और सोनू बाबा ने स्कूल ही बच्चों को किताब पेंसिल वितरण किया तो वही महिला राशन व लोगों को बनियान भी वितरण की और सभी को हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश भी दिया आपको बता देना उस्मान अली उर्फ सोनू बाबा ने ने बताया वह कई यात्राएं भी कर चुके हैं और उनका . कई भागवत सप्ताह करने का प्लान भी है यह विचार बचपन में भागवत कथा पंजीरी और प्रसाद खाया तो उन्हें बड़ा ज्ञान हुआ और कहां सब एक ही तो है मैंने तो देव है हर इंसान में देखा जाए तो भगवान ही है तो फिर हम आपस में सभी प्रेम से क्यों ना रहे उन्होंने बताया हिंदू मुस्लिम के बीच की नफरत को खत्म करने का बीड़ा उठाया है और पोइया गांव को गोद भी लिया है इस कार्यक्रम में बड़े ही जोर-जोर के साथ गाँव वासियों ने भाग लिया सभी के चेहरे खिले हुए थे और आज सभी ने प्रेम से एक साथ रहकर ईश्वर को साक्षी मानते हुए एकता का संदेश दिया

Post Views:
26


Credit By . . .

Back to top button