खबर शहर , Ropeway Varanasi: विद्यार्थियों के विरोध से रोपवे के लिए बिजली सब स्टेशन का अटका काम, जानें- पूरा मामला – INA
काशी में रोपवे संचालन के लिए बिजली निगम की ओर से भारत माता मंदिर परिसर में सब स्टेशन निर्माण का काम अब तक शुरू नहीं हो पाया है। सब स्टेशन के लिए जिस जगह का चयन किया गया है, उसका छात्र विरोध कर रहे हैं।
कैंट रेलवे स्टेशन के साथ ही भारत माता मंदिर परिसर में रोपवे स्टेशन बनाने का काम अंतिम दौर में है। रोपवे संचालन के लिए निर्बाध रूप से बिजली मिलती रहे, इसके लिए बिजली निगम की ओर से भारत माता मंदिर में 33/11 केवी का एक सब स्टेशन बनाने का फैसला लिया गया है। लेकिन, जिस परिसर में सब स्टेशन बनना है, वहीं पर काशी विद्यापीठ का ललित कला विभाग भी है।
इस पर छात्रों ने नाराजगी जताई है। इस वजह से सब स्टेशन निर्माण का काम अटक गया है। इस बारे में अधीक्षण अभियंता एके वर्मा का कहना है कि अब जगह को लेकर फैसला वीडीए को करना है। जगह तय होने के बाद . की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
सब स्टेशन से जुड़े रहेंगे रोपवे के सभी स्टेशन
भारत माता मंदिर परिसर में बनने वाले सब स्टेशन से रोपेवे के सभी स्टेशनों को जोड़ा जाएगा। यहां बिजली निगम की ओर से 5-5 एमवीए के दो पावर ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। रोपवे के संचालन के साथ-साथ स्टेशन पर बिजली आपूर्ति भी इसी से दी जानी है।