सोनभद्र: विकलेश के जिंदा या मुर्दा होने की मांग को लेकर लापता युवक की माता सहित परिजन बैठे धरने पर
दुद्धी/सोनभद्र: अमवार चौकी क्षेत्र के सुंदरी ग्राम से जुलाई माह में गायब हुए 22 वर्षीय विकलेश पुत्र गौरीशंकर का करीब तीन माह बाद भी कोई खोज खबर न होने से दुःखी विकलेश की माता विमला देवी बुधवार दोपहर करीब एक दर्जन नात रिश्तेदार की महिलाओं के साथ अमवार चौकी पहुंच कर पुलिस से विकलेश के बारे में पूछने लगी और कहने लगी विकलेश है तो लाइए नहीं है तो बताइए ,जिंदा या मुर्दा होने की मांग करने लगी और धरने पर बैठ गई।सहित अन्य तर्क वितर्क घंटों अन्य महिलाएं भी करती रही।प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने महिलाओं को घंटो समझाया कि पुलिस विकलेश को ढूंढने का पूरा प्रयास कर रही है पुलिस टीम हैदराबाद और बैंगलुरु सहित अन्य स्थानों पर जाकर पता की है। आरोपियों से भी पूछताछ लगातार की जा रही है।मुख्य आरोपी को जेल भी भेजा जा चुका है। आरोपी की नार्कोटिक्स टेस्ट की प्रकिया भी शुरू की जा रही है शीघ्र ही मामले का खुलासा होगा।प्रभारी निरीक्षक विकलेश की माता सहित अन्य महिला पुरुषों को खूब समझाने का प्रयास किया लेकिन शाम तक वे चौकी में डटी रही।इस दौरान महिला थाना प्रभारी संतु सरोज म्योरपुर थाना अध्यक्ष हेमंत सिंह पटेल सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रही।