यूपी- ये इश्क नहीं आसां! पेंटर की कनाडा, केरल और UP में गर्लफ्रेंड, महंगे गिफ्ट देने के लिए लूटने पहुंच गया बैंक – INA
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक 20 साल के युवक ने ऐसा काम किया है, जिसे जानकर और सुनकर हर कोई हैरान है. पेशे से पेंटर का काम करने वाले इस युवक ने इंस्टाग्राम पर तीन लड़कियों से दोस्ती की. इसमें एक लड़की कनाड़ा की है तो दूसरी केरल और तीसरी बाराबंकी की. युवक इन तीनों को महंगे गिफ्ट देना चाहता था, लेकिन इसकी हैशियत नहीं थी. ऐसे में इसने बैंक लूटने की योजना बना ली. आरोपी ने बैंक के सीसीटीवी के तार काट दिए, बैंक में घुस भी गया, लेकिन बैंक का लॉकर नहीं तोड़ पाया. इसी दौरान पकड़ा गया.आरोपी ने खुद पुलिस की पूछताछ में यह खुलासा किया है.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि दिवाली की छुट्टियों में उसने बैंक लूटने की योजना बनाई थी. इसके लिए उसने पहले पंजाब नेशनल बैंक के सीसीटीवी कैमरे के तार काटे और फिर ताला तोड़ कर बैंक में घुस गया. फिर उसने बैंक का लॉकर तोड़ कर नगदी जेवर लूटने की सोची. उसने काफी प्रयास किया, लेकिन जब लॉकर नहीं टूटा तो वह थकहार कर वापस लौट आया. अगले दिन बैंक कर्मियों को इसकी जानकारी हुई तो मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से आरोपी की पहचान करते हुए अरेस्ट कर लिया.
इंस्टाग्राम पर पेंटर ने बनाए तीन गर्लफ्रेंड
पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान पेंटर शाहिद खान के रूप में हुई है. वह इंस्ट्राग्राम पर काफी एक्टिव था. इसी दौरान उसने इंस्टायूजर 3 लड़कियों को गर्लफ्रेंड बनाया. इनमें एक लड़की कनाडा में रहती है. जबकि दूसरी लड़की केरल और तीसरी बाराबंकी की है. आरोपी ने इन लड़कियों के सामने खुद को अमीर आदमी बताया था. उसने दिवाली पर इन लड़कियों को गिफ्ट देने का वादा भी कर दिया, लेकिन उसके पास पैसे थे नहीं, इसलिए उसने बैंक लूटने की योजना बनाई. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि बैंक का लॉकर आसानी से टूट जाएगा, लेकिन यह उसकी भूल थी.
महज तीन घंटे में पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
पुलिस के मुताबिक यह वारदात 4 नवंबर की रात का है. हालांकि पुलिस को मामले की जानकारी पांच नवंबर की सुबह मिली. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद महज तीन घंटे के अंदर आरोपी को ट्रैस कर लिया और अगले आधे घंटे के अंदर उसे अरेस्ट कर लिया. हालांकि इसके लिए पुलिस को 70 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालनी पड़ी. इसके अलावा फोरेंसिंक और डॉग स्क्वायड की टीमें भी जांच में जुटी रहीं. पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल एक ग्राइंडर मशीन भी बरामद की है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इससे पहले भी एक बार वह एटीएम लूटने की कोशिश कर चुका है.
Source link