देश – हिट हुई जीडीए की “पहले आओ पहले पाओ” योजना, 24 दिन में 30 करोड़ की संपत्ति बिकी – #NA

Ghaziabad News :
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की “पहले आओ, पहले पाओ” योजना को लोगों ने लगे हाथ लिया है। 8 अगस्त से शुरू हुई इस योजना के तहत जीडीए अपने 127 फ्लैट आवंटित कर चुका है। इस आवंटन से जीडीए को 30 करोड़ रुपये की आय होगी। इस योजना में जीडीए ने अपनी पुरानी योजनाओं के अनावंटित फ्लैटों को शामिल किया है। इन फ्लैटों का आवंटन “जहां है, जैसा है” के आधार पर किया जा रहा है। पुरानी संपत्ति का निस्तारण करने के लिए जीडीए वीसी अतुल वत्स की पहल पर लाई गई योजना को मिल रहे रेस्पांस से जीडीए अधिकारी गदगद हैं। आप भी यदि गाजियाबाद में घर खरीदना चाहते हैं तो इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

संजयपुरी योजना में 48 और चंद्रशिला योजना के 28 फ्लैट बिके

जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह‌ ने बताया कि “पहले आओ, पहले पाओ” योजना के तहत मोदीनगर में जीडीए की संजयपुरी योजना में खाली सभी 48 और नेहरू नगर में चंद्रशिला अपार्टमेंट में रिक्त 28 फ्लैट बिक गए हैं। बता दें कि दोनों योजनाओं की अनावंटित संपत्ति का निस्तारण करने के लिए जीडीए लगातार प्रयासरत था लेकिन इन योजनाओं का रेस्पांस न मिल पाने की वजह से फ्लैटों का आवंटन नहीं हो पा रहा था।

संजयपुरी योजना में रविवार को लगा कैंप

जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक जीडीए ने मोदीनगर स्थित संजयपुरी योजना में कैंप आयोजित कर मौके पर ही आवंटन किया। रविवार को कुल 15 आवंटियों को आवंटन पत्र जारी किए गए। इन आवंटियों ने रविवार को ही कैंप में पहुंचकर प्रक्रिया पूरी की। कैंप में विभिन्न बैंकों के स्टॉल भी न लगाए गए थे ताकि आवंटी को मौके पर लोन दिलाया जा सके। पहले आओ पहले पाओ योजना के तहत इस तरह का पहला कैंप था, अब दूसरी योजना में भी इसी तरह कैंप आयोजित किया जाएगा। फ्लैट खरीदने के इच्छुक मौके पर फ्लैट देखकर आवंटन प्राप्त कर सकेंगे।

कैंप में ये अधिकारी कर्मचारी रहे मौजूद

संजयपुरी योजना में आयोजित कैम्प में जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह, ओएसडी गुंजा सिंह, मुख्य अभियंता, अधिशासी अभियंता जोन-2, विधि अधिकारी, सहायक अभियंतागण, तथा सम्पति अनुभाग के समस्त संबंधित पटल सहायक, लेखा अनुभाग और कम्प्यूटर अनुभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। इस कैंप में पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बडौदा और स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के अधिकारी मौके पर ही लोन देने के लिये अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे।

ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

गाजियाबाद में जीडीए की पुरानी योजना में फ्लैट खरीदने के लिए “पहले आओ पहले पाओ’ योजना पूरी तरह पारदर्शी है। इस योजना में ऑनलाइन माध्यम से सीधे संपत्ति को खरीदने का अवसर है। जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इच्छुक आवेदक प्राधिकरण की वेबसाइट   अथवा पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

योजना में विक्रय हेतु उपलब्ध फ्लैटों का विवरण निम्न प्रकार है :

योजना /फ्लैट की श्रेणी /उपलब्ध फ्लैटों की संख्या

मधुबन बापूधाम पॉकेट-सी, 2बीएचकेए टाईप ए  – 133

मधुबन बापूधाम पॉकेट-सी, 2बीएचके टाईप बी  – 102

मधुबन बापूधाम पॉकेट-सी, 3बीएचके टाईप ए  – 48

मधुबन बापूधाम पॉकेट-सी, 3बीएचके टाईप बी – 52

मधुबन बापूधाम पॉकेट-सी, 3बीएचके+स्टडी टाईप ए – 41

मधुबन बापूधाम पॉकेट-सी., 3बीएचके+स्टडी टाईप बी – 6

मधुबन बापूधाम पॉकेट-एफ, 2बीएचके – 235

मधुबन बापूधाम पॉकेट-ई, एलआईजी – 33

इन्द्रप्रस्थ योजना 1बीएचके – 91

इन्द्रप्रस्थ योजना 2बीएचके टाईप 1 – 183

इन्द्रप्रस्थ योजना 2बीएचके टाईप 2 – 109

कोयल एन्कलेव योजना -617

रविवार को कैंप में इन्हें मिले आवंटन पत्र

अंकित कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह

रामबीरी देवी पत्नी श्रीचन्द्र सिंह

मानसी कुमारी पत्नी समयवीर सिंह

पंकज कुमार शर्मा पुत्र ब्रहम शंकर शर्मा

सुशील कुमार पुत्र स्व. नत्थू सिंह

अमित अग्रवाल पुत्र रतन लाल

जितेन्द्र सिंह पुत्र स्व. जनम सिंह

रूची पत्नी सूरज कुमार

देव कुमार तनेजा पुत्र स्व. गोपाल चंद तनेजा

राज कुमार पुत्र लीलू

बिजेन्द्र सिंह पुत्र स्व. जनम सिंह

सुनील कुमार पुत्र स्व. नत्थू सिंह

अंकित कुमार पुत्र नत्थू सिंह

Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

सौजन्य से ट्रिक सिटी टुडे डॉट कॉम

Source link

Back to top button