देश – Bachelorette Party: शादी से पहले यहां करें सिंगल लाइफ को अलविदा #INA
Bachelorette Party Destinations: शादी हर किसी के जीवन का सबसे खास अहसास होता है. इस लम्हे के बाद महिला हो या पुरुष दोनों की जीवन में बहुत सारे बदलाव आ जाते हैं. शादी से पहले का समय हर किसी की जीवन का सबसे हसीन पल होता है. इस समय की यादें ताउम्र हमारे जहन में रहती हैं. यही कारण है कि लोग अपने दोस्तों के साथ शादी से पहले अपनी सिंगल लाइफ को पार्टी करके इंजॉय करते हैं. दोस्तों के साथ एक बैचलर पार्टी प्लान करना, खुशी दिखाने का बहुत ही बेहतरीन तरीका होता है. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप अपने दोस्तों के साथ ट्रिप पर जा सकते हैं. ट्रिप के साथ-साथ यहां रात में घंटों दोस्तों के साथ पार्टी कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.
लेह-लद्दाख
बैचलर पार्टी के लिए आप लेह-लद्दाक जा सकते हैं, ये आपके लिए बेहद रोमांचक ट्रिप रहने वाली है. हालांकि, जरूरी नहीं है कि बैचलर पार्टी केवल खाने-पीने और डांस करने वाली ही हो. इसे आप एक ट्रिप पर जाकर भी सेलिब्रेट कर सकते हैं. लेह-लद्दाख एक अनोखा डेस्टिनेशन है, जहां आप एडवेंचर के साथ-साथ शांति का भी अनुभव करेंगे. अपनी बैचलर लाइफ को इंजॉय करने के लिए इससे अच्छी जगह आपको नहीं मिलेगी. लोग जहां हनीमून के लिए जाते हैं वहां बैचलर पार्टी करने जाना, वाकई आपके लिए यादगार होगा. यहां आप खूबसूरत झील के किनारे कैंपिंग के साथ रात में पार्टी कर सकते है.
खर्च- लगभग 25000-35000 रुपये प्रति व्यक्ति आ सकता है, जिसमें ट्रैवल, ठहरने, और एक्टिविटी का खर्च शामिल है.
बेंगलुरू
अगर आपको बैचलर पार्टी करनी है तो आप बेंगलुरू जा सकते हैं. बेंगलुरू के आसपास ऐसी कई सुंदर जगहें हैं, जो आपकी बैचलर लाइफ को यादगार बना देगी. शादी से पहले आप ऊटी, मुन्नार, कुर्ग जैसी जगहों पर बैचलर ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
खर्च– लगभग 20000-30000 रुपये प्रति व्यक्ति, जिसमें ट्रैवल, ठहरने, और एक्टिविटी का खर्च शामिल है.
मनाली
बैचलर पार्टी अगर बजट में करनी है तो मनाली बेस्ट ऑप्शन है. प्रकृति के बीच रोमांचक गतिविधियों का आनंद लेने के लिए यह जगह आपको पसंद आएगी. यह हिल स्टेशन अपनी सुंदर वादियों और एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए जाना जाता है. यहां आप रात भर दोस्तों के साथ खूब पार्टी और मस्ती कर सकते हैं. अपनी बैचलर लाइफ को ऐसी सुंदर जगह पर अलविदा कहना, हर किसी के लिए यादगार रहेगा.
खर्च- लगभग 15000-20000 रुपये प्रति व्यक्ति आएगा, जिसमें ट्रैवल, ठहरने, और एक्टिविटी का खर्च शामिल है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: सलमान खान के दुश्मन लॉरेंस बिश्नोई की जेल में लग्जरी लाइफस्टाइल , ब्रांडेड जूते-कपड़ों पर करता लाखों खर्च
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.