पत्रकार की सुरक्षा पर उठे सवाल: जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस पकड़ने में नाकाम,अलीनगर पुलिस की भूमिका संदिग्ध।

जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल

डीडीयू नगर: चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र में एक पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने और गाली-गलौज करने के आरोपी पर कार्यवाही में पुलिस की लापरवाही ने पत्रकारों की सुरक्षा और प्रशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह घटना तीन नवंबर की है, जब एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार को बाजार जाते समय विनोद कुमार नामक व्यक्ति ने रोककर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पत्रकार ने घटना के एक घंटे बाद ही लिखित शिकायत अलीनगर थाने में दर्ज कराई, लेकिन इसके (तीन दिन) बीतने के बावजूद भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। इस ढिलाई से नाराज पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पांच नवंबर को पुलिस अधीक्षक चंदौली से मुलाकात कर मामले की गंभीरता से अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल अलीनगर थाना प्रभारी को फोन पर आरोपी पर कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए।

वही थाना प्रभारी अलीनगर का कहना है आरोपी व्यक्ति को पकड़ने का प्रयास पुलिस कर रही है और जिसके बाद कार्यवाही भी की जाएगी थाना प्रभारी ने बताया आरोपी व्यक्ति घर पर मौजूद नहीं है । और उसे थाने बुलाया गया है । अब सवाल खड़ा हो रहा है कि पुलिस उसे कैसे बुला रही है घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस बुलाने पर आरोपी अभी थाने तक नहीं आया।

वही छः नवंबर को आरोपी व्यक्ति के घर पर होने की सूचना पीड़ित पत्रकार ने स्वयं पुलिस अधीक्षक के सीयूजी नंबर पर दिया और साथ ही अलीनगर प्रभारी को भी दिया । जिसके कुछ ही घंटे बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें आरोपी अपने घर पर मौजूद देखा जा सकता है। लेकिन बावजूद इसके पुलिस आरोपी को पकड़ने में असमर्थ है।

यह स्थिति पत्रकारों की सुरक्षा और प्रशासन की तत्परता पर प्रश्नचिन्ह लगाती है। राज्य सरकार की ओर से पत्रकारों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के निर्देशों के बावजूद अलीनगर पुलिस का यह रवैया चिंताजनक है। इस मामले ने न केवल स्थानीय प्रशासन की भूमिका को संदिग्ध बना दिया है, बल्कि पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार और प्रशासन की प्रतिबद्धता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

Back to top button