चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में वेंडर की मौत, सुरक्षा पर उठे सवाल

जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल

पीडीडीयू नगर: डीडीयू जंक्शन के पास डीजल कॉलोनी के समीप रविवार को ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में एक वेंडर की मौत हो गई। मोहम्मद मिठू, जो हमुनामपुर का निवासी था और प्लेटफार्म संख्या 6 पर स्थित IRCTC के ॐ साईं राम स्टाल पर कार्यरत था, ब्रह्मपुत्र मेल में यात्रियों से ऑर्डर लेने के लिए ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। उसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया, जिसके कारण वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई। घटना के बाद आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

यार्ड में सुरक्षा का सवाल, कौन है जिम्मेदार?
इस घटना ने जंक्शन क्षेत्र के सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। डीजल कॉलोनी के यार्ड में बड़ी संख्या में वेंडरों का जमावड़ा रहता है, जो यात्रियों के ऑर्डर लेने के चक्कर में चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते हैं। मिठू की मौत के बाद यह सवाल उठता है कि आखिर इन वेंडरों को इस खतरनाक काम में कौन मजबूर कर रहा है और इस तरह के जोखिम भरे कृत्य को रोकने की जिम्मेदारी किसकी है – रेलवे का कमर्शियल विभाग, IRCTC या यार्ड में तैनात सुरक्षा बलों की?

घटना के बाद रेलवे के विभिन्न विभागों के बीच जिम्मेदारी से बचने की होड़ सी नजर आई, लेकिन इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ठोस कदमों की आवश्यकता है ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे न हों।

Back to top button