देश – बिजली कटौती के दौरान Best Table Lamp For Study देगा 6 वॉट तक की रोशनी, एकाग्रता के साथ करें पूरे दिन पढ़ाई #INA

Best Table Lamp For Study: हर वर्कस्पेस पर परफेक्ट नेचुरल लाइट्स होती है, जिसपर हम चाहे तो आराम से काम कर सकते हैं. लेकिन फिर भी ब्राइट वर्क एरिया के लिए हमें अलग से एक टेबल लैम्प चाहिए होता है, जो कंप्यूटर वर्क या फिर किताबों को पढ़ने के दौरान हमें उचित ब्राइट लाइट दे. इससे हमारी वर्क प्रोडक्टिविटी बढ़ती है और आंखों पर कम जोर पड़ता है. एक अच्छा टेबल लैम्प काम करने के दौरान हमें कंफर्टेबल स्टडी स्पेस या वर्क स्पेस देता है. अगर आप पीजी या फिर हॉस्टल में रहते हैं और सुबह पढ़ाई करने के लिए आपको एक अच्छा-सा टेबल लैम्प चाहिए, तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं. यहां हमने अच्छी लाइटनिंग वाले टेबल लैम्प को लिस्ट किया है, जो अच्छी रोशनी देते हैं. 

इन टेपल लैम्प पर आपको 6 वॉट तक की रोशनी मिलेगी. इनमें कलर चेंजिंग का ऑप्शन होता है. यानी कि रीडिंग मोड के हिसाब से आप इनका कलर चेंज कर सकते हैं. सभी टेबल लैम्प रिचार्जेबल हैं, जिससे आप इन्हें फास्ट चार्जिंग मोड की मदद से तुरंत चार्ज कर सकते हैं. कुछ टेबल लैम्प में मोबाइल होल्डर का फंक्शन भी दिया गया है, जिससे ये ज्यादा यूजर्स फ्रेंडली ऑप्शन बन जाते हैं. ऑफिस में भी इन Study Table Lamps का इस्तेमाल किया जा सकता है. पर्सनल केबिन में रखने के लिए ये टेबल लैम्प सूटेबल हैं. इनकी क्वालिटी अच्छी है. मजबूत मटेरियल से बने ये स्टडी टेबल लैम्प जल्दी खराब नहीं होंगे. इन्हें स्टूडेंट्स को गिफ्ट के तौर पर भी दिया जा सकता है. तो आइए इसी क्रम में बेस्ट टेबल लैम्प की लिस्ट देखते हैं और उनकी खूबियों के बारे में जानते हैं. 

Amazon Sale Offers: देखते ही देखते 500-600 रुपये में मिलने लगे बेस्ट वैक्यूम क्लीनर

Best Table Lamp For Study कम रोशनी की वजह से पढ़ाई करने में नहीं होगी परेशानी

यहां हमने परफॉर्मेंस के हिसाब से टॉप 5 टेबल लैम्प को लिस्ट किया है, जो बजट फ्रेंडली दाम में मिल रहे हैं. इन टेबल लैम्प को ऑपरेट करना आसान है और लो मेंटनेंस पर ये लंबे समय तक चलते हैं. अगर आपको पेन होल्डर वाला टेबल लैम्प चाहिए, तो इस लिस्ट में आपको इस तरह के टेबल लैम्प भी मिल जाएंगे. यहां हमने ड्युरेबिलिटी, क्वालिटी और परफॉर्मेंस के आधार पर 5 बेस्ट टेबल लैम्प को लिस्ट किया है. यूजर्स ने इन्हें अच्छी रेटिंग दी है. 

1. Wipro Orion 6w Rechargeable LED Table Lamp

यह विप्रो का क्लासिक डिजाइन का टेबल लैम्प है. इस एलडी लैम्प से आपको 6 वॉट की रोशनी मिलेगी. 3 ग्रेड डिमिंग वाला यह लैम्प नाइट लाइट के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है. इसमें आपको एडजस्टेबल हाइट का ऑप्शन मिल रहा है. टेबल लैम्प को आप अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. शानदार डिजाइन के इस Lamp Light For Study में मोबाइल होल्डर है, जिसमें आप पढ़ाई करने के दौरान फोन को रख सकते हैं.

Wipro Orion 6w Rechargeable LED Table Lamp

यहां देखें 

इसके साथ आपको एक पेन स्टैंड भी मिल रहा है, जिसमें हाइलाइटर और पेन रखा जा सकता है. दमदार परफॉर्मेंस के लिए इस टेबल लैम्प में ला- आयन बैटरी है. यह ABS प्लास्टिक मटेरियल से बना टेबल लैम्प है, जिसकी क्वालिटी अच्छी है. इस टेबल लैम्प में आप कभी भी शॉक या करंट एक्सपीरिएंस नहीं करेंगे. Wipro Orion 6w Rechargeable LED Table Lamp Price: Rs 775

2. Philips Air Desk Light

यह फिलिप्स का एयर डेस्क लाइट लैम्प है, जिसकी पावर कैपेसिटी 5 वॉट की है. एयर लाइट मिनिमलिस्टिक डिजाइन के इस टेबल लैम्प में आपको स्पेस सेविंग स्टेबिलिटी मिलेगी. स्टडी यूज और ऑफिस यूज के लिए यह टेबल लैम्प अच्छा है. ब्लैक कलर के इस टेबल लैम्प की फिनिशिंग मैट डिजाइन की है. इसका बल्ब बेस E27 डिजाइन का है. यह 200 ग्राम का Study Table Lamps है, जिसे हैंडल करने में आपको परेशानी नहीं होगी. 

 Philips Air Desk Light

यहां देखें 

इसमें आपको कूल डे लाइट मिल रहा है. इसका शेड कलर प्लास्टिक का है. टच फंक्शन की मदद से इस टेबल लैम्प को आप कंट्रोल कर सकते हैं. फिलिप्स ब्रांड का टेबल लैम्प होने की वजह से इसमें आपको मजबूती अच्छी मिलेगी और इस टेबल लैम्प को आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकेंगे.  Philips Air Desk Light Price: Rs 899

3. XECH Table Lamp for Study

360 डिग्री मैग्नेटिक डिजाइन का यह टेबल लैम्प 3 तरह के मैग्नेटिक बॉल के साथ आता है, जिससे इसमें आपको अलग-अलग एंगल में एडजस्टमेंट का फीचर मिलता है. विभिन्न ऑकेजन पर इस लाइट को यूजर्स क्लिप, वॉल स्टिकर और स्टैंड की तरह यूज कर सकते हैं. यह मल्टीफंक्शनल यूज वाला टेबल लैम्प है. इसे अगर आप ब्रैकेट में इंस्टॉल करेंगे, तो यह डेस्क लैम्प की तरह काम करेगा. सिर के ऊपर सेटअप करने पर यह Lamp Light For Study फ्लैशलाइट की तरह काम करता है.

 XECH Table Lamp for Study

यहां देखें 

क्लिप के साथ इसे अटैच करने के बाद यह बेडसाइड लाइट की तरह काम करता है. इसके साथ आपको क यूएसबी चार्जिंग केबल मिल रहा है. पावरफुल रोशनी देने के लिए इसमें 1200mAh का लिथियम बैटरी है. टाइप सी चार्जिंग पोर्ट्स से यह स्टडी लैम्प चार्ज हो जाता है. XECH Table Lamp for Study Price: Rs 1,199 

यह भी पढ़ें: Amazon Sale 2024 लाया Egg Boiler Machine पर 52% का डिस्काउंट, बिना गैस के सर्दियों में झटपट उबलेंगे अंडे

4. WEIRD WOLF Desk Lamp for study 

वियर्ड वोल्फ ब्रांड का यह डेस्क लैम्प स्टाइलिश डिजाइन का है और मजबूत मटेरियल से बने होने की वजह से इसमें आपको लंबे समय की ड्युरेबिलिटी मिलती है. इस डेस्क लैम्प में 3 कलर मोड- व्हाइट, वॉर्म, और वॉर्म व्हाइट है. लॉन्ग प्रेस करके आप इसमें कलर मोड्स को बदल सकते हैं. यह रिचार्जेबल एलइडी लाइट्स है. सॉफ्ट तरीके से आंखों पर रोशनी पड़े इसके लिए इस Lamp Light For Study में फ्रॉस्ट कवर भी मौजूद है. 

WEIRD WOLF Desk Lamp for study 

यहां देखें 

पढ़ाई करने के दौरान लाइट फ्लिकर न करे या फिर ब्लू कट की समस्याा न हो इसके लिए इसमें स्पेशल फीचर्स हैं. सॉफ्ट लाइट वाला यह डेस्क लैम्प परफेक्ट ब्राइट वर्क स्पेस के लिए अच्छा ऑप्शन है. इसमें आपको लाइटनिंग एंगल को एडजस्ट कर सकते हैं. इसके साथ आपको एक पेन और पेंसिल होल्डर भी मिलता है. WEIRD WOLF Desk Lamp for study Price: Rs 625

5. Philips Orbit 5w LED Table Lamp

फिलिप्स होम अप्लायंस का जाना-माना ब्रांड है और इसके प्रोडक्ट्स काफी अच्छे होते हैं. सॉफ्ट लाइटनिंग के लिए आप यह टेबल लैम्प ले सकते हैं. इसमें आपको 3 इन 1 कलर चेंजिंग ऑप्शन मिल रहा है. इस टेबल लैम्प को आप डिस्चार्ज होने पर चार्ज कर सकते हैं. यह रियूजेबल टेबल लैम्प है. इसमें आपको अच्छा बेस स्टैंड मिलता है. इस Study Table Lamps में ब्राइटनेस कंट्रोल फंक्शन है. 

Philips Orbit 5w LED Table Lamp

यहां देखें 

पॉलीकार्बोनेट मटेरियल से बना यह टेबल लैम्प मजबूत है. व्हाइट कलर के इस टेबल लैम्प में आपको एडजस्टेबल एंगल की सुविधा मिलेगी. एलिगेंट डिजाइन का यह टेबल लैम्प डिजाइन और एलइडी टेक्नोलॉजी का परफेक्ट ब्लेंड है. इसमें आपको फ्लेक्सिबल और फोल्डेबल नेक मिल रहा है. Philips Orbit 5w LED Table Lamp Price: Rs Philips Orbit 5w LED Table Lamp Price: Rs 1,399

Best Table Lamp For Study के अन्य विकल्प यहां देखें. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button