खबर शहर , Agra News: सेना में नौकरी के नाम पर ठगने वाला गैंगस्टर गिरफ्तार – INA
कासगंज। कोतवाली पुलिस ने बुधवार को गैंगस्टर मुकदमे में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके खिलाफ सेना में अग्निवीर भर्ती के नाम पर युवकों से लाखों रुपये ठगने के आरोप थे। इसके बाद इस पर कोतवाली पुलिस द्वारा गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था।अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि सुशील यादव निवासी ग्राम महाराजपुर तहसील डिबाई बुलंदशहर हाल पता धंतोरिया रोड गढ़ी अड्डा थाना कासंगज के खिलाफ हाथरस के युवक आकाश कुमार ने कासगंज की कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था कि सुशील यादव ने सरकारी नौकरी लगवाने का आश्वासन देकर उससे 7 लाख 80 हजार रुपये ले लिए थे। नौकरी न लगने पर जब रुपये मांगे, तो उसने पीड़ित आकाश को जान से मारने की धमकी दी। इसी तरह थाना ढोलना क्षेत्र के विकास कुमार ने भी सुशील यादव के खिलाफ सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर 3 लाख 20 हजार रुपये लेने का आरोप लगाया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी सुशील यादव को इसके साथी पुष्पेंद्र के साथ जून 2024 में गिरफ्तार कर लिया था। इनके पास से पुलिस ने कई विभागों की फर्जी मोहरें, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, फर्जी नियुक्त पत्र, फिंगरप्रिंट और दो मोबाइल फोन बरामद किए थे। इसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। यहां से सुशील यादव जमानत पर रिहा हो गया। पुलिस ने हाल ही में इसके खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने इसे बुधवार को फिर से गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय द्वारा इसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।