यूपी – मशहूर होटल के खाने में मिला कीड़ा: ग्राहक के विरोध पर कर्मियों ने हड़काया, मुरादाबाद प्रशासन की कार्रवाई – INA
प्रिंस रोड स्थित होटल गुलशन-ए-करीम में सोमवार को खाना खाते समय ग्राहक को रोस्टेड चिकन में कीड़ा मिला। इसकी शिकायत उसने सिटी मजिस्ट्रेट से की तो जिला प्रशासन सक्रिय हो गया। खाद्य सुरक्षा विभाग ने होटल में पहुंचकर चिकन का नमूना लिया।
पूछताछ के दौरान होटल मालिक के सही उत्तर नहीं देने के आरोप में खाद्य सुरक्षा विभाग ने होटल में चिकन आदि की बिक्री पर पांच दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया। भाजपा नेता ठाकुर दिनेश का रामपुर जिले का दोस्त गुफरान परिवार के साथ प्रिंस रोड स्थित गुलशने करीम में सोमवार की दोपहर खाना खाने गया।
उसने रोस्टेड चिकन और कबाब का आर्डर दिया। रोस्टेड चिकन में कीड़ा देखकर वह चौक गया। उसने इस मामले में होटल कर्मियों से शिकायत की। इसके बाद कर्मचारी ग्राहक से भिड़ गए। इस मामले में उसने घटना की जानकारी भाजपा नेता को दी।
भाजपा नेता ने सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव और अन्य अधिकारियों से होटल के बारे में शिकायत की। इस मामले में खाद्य सुरक्षा के अपर आयुक्त राजवंश श्रीवास्तव ने तत्काल खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह को जांच करने के निर्देश दिए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने होटल पहुंचकर रोस्टेड चिकन को कब्जे में ले लिया। पूछताछ के दौरान होटल प्रबंधन से जुड़े लोग कीड़े के बारे में खाद्य सुरक्षा अधिकारी को संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने होटल की सामग्री को सील करने के बाद रोस्टेड चिकन का नमूना भर लिया।
इस मामले में खाद्य सुरक्षा के अपर आयुक्त ने निर्देश दिए कि लाइसेंसिंग और पंजीकरण अधिनियम के तहत होटल की बिक्री पर 27 सितंबर तक प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान विभाग की टीमें जांच करेंगी। नमूना जांच के लिए वाराणसी स्थित लैब भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने पर . की कार्रवाई की जाएगी।