यूपी – Kanpur: फैक्टरी में काम करते वक्त मशीन से कटे युवती के दोनों हाथ, परिजनों ने दर्ज कराई एफआईआर – INA

रूमा औद्योगिक क्षेत्र स्थित साइकिल के पैडल तथा गद्दी बनाने की फैक्टरी में काम करते वक्त मशीन की चपेट में आने से एक युवती के दोनों हाथ कट गए। कंपनी के संचालक ने इलाज कराने का आश्वासन दिया, लेकिन कुछ दिन बाद पल्ला झाड़ लिया। परेशान युवती ने फैक्टरी मालिक अंकित अरोड़ा समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

महाराजपुर के महुआ गांव निवासी युवती कुंती (24) ने बताया कि वह पिछले चार साल से फैक्टरी में ग्लैंडर मशीन बनाने का काम करती थी। मशीन पहले ऑटोकट थी, लेकिन पिछले कुछ समय से मशीन का स्टार्टर काम नहीं कर रहा था, जिसकी शिकायत उसने कई बार कंपनी के मालिक अंकित अरोड़ा से की थी। कोई सुनवाई नहीं हुई। दूसरा काम करने को कहा तो उससे जबरिया मशीन चलाने के लिए जोर दिया।

27 सितंबर की दोपहर करीब चार बजे बिजली जाने के बाद वह मशीन के पास बैठी थी। इस बीच मालिक ने मशीन की सफाई करने के लिए कहा। इसी दौरान बिजली आने से मशीन चलने लगी और उसके दोनों हाथ कंधे से कट गए। हादसे के बाद कंपनी के मैनेजर तथा मालिक ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां 19 दिन उपचार कराने के बाद पैसे देने बंद कर दिए। युवती और उसके परिजनों ने इलाज के लिए कहा तो धमकी देने लगे। महाराजपुर थानाप्रभारी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

बचपन में हो चुकी है माता-पिता की मौत

पीड़िता ने बताया कि उसके माता पिता की बचपन में ही मौत हो गई थी। भाइयों ने ही उसका पालन पोषण किया। भाइयों की शादी होने के बाद वह भी अपने परिवार में व्यक्त हो गए। ऐसे में इस हालत में उसका सहारा बनने के लिए कोई नहीं है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button