यूपी – Lucknow: मोबाइल चोरी कबूलने का दबाव बनाने के लिए युवक को थर्ड डिग्री देने का आरोप, सिपाही निलंबित – INA
राजधानी लखनऊ के पीजीआई चौकी के एक सिपाही पर युवक को थर्ड डिग्री देने का आरोप लगा है। इससे युवक के शरीर गंभीर चोट के निशान पड़े हैं। बताया जा रहा है कि युवक पर मोबाइल चोरी की घटना कबूलने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
मड़ियांव के फैजुल्लागंज निवासी एक युवक के मुताबिक उनके पास पीजीआई पुलिस चौकी से एक सिपाही आशुतोष सिंह की कॉल आई थी।
पुलिसकर्मियों ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया था। युवक का आरोप है कि जब वह चौकी पर पहुंचे तो वहां तैनात एक सिपाही उन्हें अपने साथ कमरे में ले गया। वहां कुछ अन्य पुलिसकर्मियों ने उनके हाथ-पैर पकड़ लिए। सिपाही ने उन्हें लातों से मारा। फिर लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। पिटाई में युवक काफी जख्मी हो गए। उनकी कमर और दोनों पैर काले हो गए।
मामले में आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, . मामले की जांच के लिए सहायक पुलिस आयुक्त गोमती नगर लखनऊ को आदेशित किया गया है।