खबर शहर , UPPSC: 'हमें मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा…', यूपीपीएससी के फैसले के बाद छात्रों में दिखी खुशी; जानें क्या बोले – INA

UPPSC: 11 नवंबर से शुरू हुए छात्र आंदोलन की समाप्ति आज, आयोग द्वारा पीसीएस परीक्षा की नई तिथि घोषित करने और आरओ-एआरओ परीक्षा स्थगित करने के बाद हुई। चार दिन तक चले संघर्ष के बाद आखिरकार छात्रों की मांगे मान ली गईं। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा एक ही दिन कराने की घोषणा से जहां कुछ अभ्यर्थियों में खुशी दिखी, वहीं आरओ और एआरओ परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों में थोड़ी निराशा दिखी।

इस बीच, यूपीपीएससी द्वारा पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा एक ही दिन कराने के फैसले के बाद प्रयागराज में यूपीपीएससी कार्यालय के सामने आंदोलन कर रहे छात्रों की संख्या में शुक्रवार को काफी कमी आई।

प्रदर्शनकारियों की संख्या कम होने से यूपीपीएससी कार्यालय के सामने एक सड़क लोगों की आवाजाही के लिए खोल दी गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आयोग के निर्णय के बाद छात्रों की क्या प्रतिक्रिया है।

यह भी पढ़ें: 
मान ली गई छात्रों की बातें, वापस लिया आंदोलन; …फिर भी धरने पर क्यों बैठे हैं 10-15 लोग?


शुक्रवार को आई प्रदर्शन कर रहे छात्रों की संख्या में कमी

छात्र शिव कुमार मौर्य ने बताया कि शुक्रवार सुबह से ही आयोग के सामने सैकड़ों की संख्या में छात्र जुटे हैं, जबकि गुरुवार तक यह संख्या 10 हजार से अधिक थी। 


सरकार ने बहुत अच्छा फैसला लिया है: गणेश द्विवेदी 

पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र गणेश द्विवेदी ने बताया कि सरकार ने एक ही दिन पीसीएस परीक्षा कराने का बहुत अच्छा फैसला लिया है, जिससे पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों में काफी खुशी है।

यह भी पढ़ें: चौथी बार स्थगित हुई यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा, इससे पहले दो बार तिथियों में हुआ बदलाव
 


आरओ-एआरओ पर जल्द फैसला लेने की उम्मीद

मयंक जैन ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार जल्द ही आरओ और एआरओ परीक्षा पर भी फैसला लेगी। इसी उम्मीद में छात्र धरने पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि अगर आंदोलन के दौरान इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो इसे स्थगित कर दिया जाएगा। 


एक दिन परीक्षा कराने का निर्णय सही: दीपक सिंह 

दीपक सिंह ने कहा कि पीसीएस परीक्षा एक ही दिन कराने का निर्णय सही समय पर लिया गया है। इससे छात्रों का भविष्य सुरक्षित होगा और वे परीक्षा की तैयारी में निश्चिंत महसूस करेंगे। 


हमें मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा: छात्र देवेंद्र प्रजापति

एक अन्य छात्र देवेंद्र प्रजापति ने कहा, “हमें मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) पर पूरा भरोसा है। वह आयोग को आरओ-एआरओ पर भी जल्द निर्णय लेने का निर्देश देंगे, ताकि इस परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र शांतिपूर्वक तैयारी कर सकें।”

यह भी पढ़ें: पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को लेकर ‘एक दिन-एक पाली’ पर बनी सहमति, छात्रों की हुई जीत; पढ़ें अपडेट
 


आयोग का निर्णय

आयोग ने छात्रों की मांगों को स्वीकार करते हुए, पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को 22 दिसंबर को दो पालियों के लिए पुनर्निर्धारित किया है। वहीं, आरओ-एआरओ परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। इस परीक्षा को नए सिरे से कराने के लिए आयोग के वरिष्ठतम सदस्य कल्पराज सिंह की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दी है। कमेटी की रिपोर्ट आने पर ही आरओ-एआरओ परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button