खबर शहर , UPPSC: 'हमें मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा…', यूपीपीएससी के फैसले के बाद छात्रों में दिखी खुशी; जानें क्या बोले – INA
UPPSC: 11 नवंबर से शुरू हुए छात्र आंदोलन की समाप्ति आज, आयोग द्वारा पीसीएस परीक्षा की नई तिथि घोषित करने और आरओ-एआरओ परीक्षा स्थगित करने के बाद हुई। चार दिन तक चले संघर्ष के बाद आखिरकार छात्रों की मांगे मान ली गईं। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा एक ही दिन कराने की घोषणा से जहां कुछ अभ्यर्थियों में खुशी दिखी, वहीं आरओ और एआरओ परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों में थोड़ी निराशा दिखी।
इस बीच, यूपीपीएससी द्वारा पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा एक ही दिन कराने के फैसले के बाद प्रयागराज में यूपीपीएससी कार्यालय के सामने आंदोलन कर रहे छात्रों की संख्या में शुक्रवार को काफी कमी आई।
प्रदर्शनकारियों की संख्या कम होने से यूपीपीएससी कार्यालय के सामने एक सड़क लोगों की आवाजाही के लिए खोल दी गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आयोग के निर्णय के बाद छात्रों की क्या प्रतिक्रिया है।
यह भी पढ़ें:
मान ली गई छात्रों की बातें, वापस लिया आंदोलन; …फिर भी धरने पर क्यों बैठे हैं 10-15 लोग?