खबर शहर , जहरीली हुई आगरा की हवा: एक्यूआई 500 पहुंचा…तो स्कूल कर दिए जाएंगे बंद; चलेंगी ऑनलाइन क्लासें – INA

आगरा  की हवा बिगड़ने के साथ ही ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) लागू हो चुका है। इसमें एक्यूआई के 100 से 300, 301 से 400 और 401 से 500 तक पहुंचने पर हर विभाग की जिम्मेदारी तय की है, जिसमें 48 घंटे तक एक जैसा एक्यूआई और पीएम-2.5 कणों की मात्रा ज्यादा होने पर विभागों को अपने आप ही कदम उठाने होंगे। हर विभाग में इसके लिए नोडल अधिकारी तय किए जा चुके हैं।

हवा में जहर घुलने पर दिल्ली ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए कई कदम उठाए हैं। इनमें स्कूल बंद करने समेत कई फैसले लिए गए हैं। आगरा में एक्यूआई 500 के पार पहुंचेगा, तब स्कूल और ट्रक आदि का संचालन बंद किया जाएगा। ग्रैप के मुताबिक 500 से ज्यादा एक्यूआई होने पर शहर की सीमा में ट्रकों का संचालन रोकने, स्कूल बंद करने, भवन निर्माण गतिविधियों को पूरी तरह से बंद करने और लगातार पानी के छिड़काव किए जाने आदि शामिल हैं।

ये भी पढ़ें –  
UP News: 12वीं पास ने जीजा-साले को बना दिया करोड़पति, पशुओं की नकली दवाएं, सीरप और इंजेक्शन बनाने में माहिर

 


सड़कों पर पानी का छिड़काव हर हाल में जरूरी
401 से 500 के बीच एक्यूआई होने पर हॉट मिक्स प्लांट बंद करने, ज्यादा धूल वाली सड़कों पर पानी का छिड़काव और मशीनों से धूल हटाने, पत्थर तोड़ने वाली इकाइयों को बंद करने जैसे कदम उठाए जाएंगे, वहीं 301 से 400 के बीच एक्यूआई होने पर डीजल जनरेटर बंद करने, पार्किंग फीस चार गुना तक बढ़ाने, बस-मेट्रो के फेरे बढ़ाने, होटल ढाबों पर लकड़ी-कोयले का प्रयोग रोकने, अस्थमा, ह्रदय के रोगियों को बाहर न निकलने देने के कदम उठाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें –   होटल में हैवानियत: बहाने से ले गया साथ…कमरे में दरिंदगी, घर से निकली लड़की के साथ हुई दुखद घटना

 


आगरा में ग्रैप लागू किया जा चुका है
यूपीपीसीबी के  क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. विश्वनाथ शर्मा ने बताया कि अक्तूबर से ही आगरा में ग्रैप लागू किया जा चुका है। लगातार 48 घंटे तक एक जैसा एक्यूआई रहने पर अलग-अलग कैटेगरी में ग्रैप लागू हो जाएगा। हर विभाग को उनकी जिम्मेदारियां बताई जा चुकी हैं।
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button