यूपी – Varanasi News: अस्पताल में डांस करना पड़ेगा भारी, जांच कमेटी दर्ज करेगी बयान, हो सकती है बड़ी कार्रवाई – INA
दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में ड्यूटी के दौरान स्टाफ नर्स और कर्मचारियों के डांस करने के मामले में शनिवार को जांच कमेटी बयान दर्ज करेगी। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर सीएमओ ने मंडलीय अस्पताल के एसआईसी डॉ. एसपी सिंह की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दी है।
कमेटी वायरल वीडियो को देखने के साथ ही इसमें दिखने वाले सभी लोगों का कैमरे की नजर में बयान दर्ज करने के साथ ही लिखित जवाब भी लेगी। जिला अस्पताल के सेमिनार हाॅल में चार स्टाफ नर्सों के प्रमोशन की पार्टी में अस्पताल के पैथालॉजी में तैनात तीन कर्मचारियों के स्टाफ नर्स के साथ डांस करने का वीडियो तीन दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। मामले का संज्ञान लेते हुए उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने नाराजगी जताते हुए सीएमओ को मामले की जांच और कार्रवाई कर रिपोर्ट देने को कहा।
इसके बाद सीएमओ ने मंडलीय अस्पताल के एसआईसी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। इसमें लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल रामनगर के सीएमएस डॉ. गिरीश चंद्र द्विवेदी और एडिशनल सीएमओ डॉ. एसएस कन्नौजिया शामिल हैं। कमेटी की ओर से शनिवार को इस मामले में जिला अस्पताल प्रशासन से भी जानकारी मांगी जाएगी, जिससे कि डांस करने वालों के बारे में सही जानकारी मिल सके।
उधर, अस्पताल प्रशासन की ओर से भी कार्यक्रम में शामिल लोगों को चेतावनी जारी किया गया है। इसमें इस तरह के आयोजन को भविष्य में न करने की हिदायत भी दी गई है। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि जांच कमेटी की रिपोर्ट और उपमुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार मामले में कार्रवाई की जाएगी।