खबर शहर , Aligarh: बालिका की मौत पर हंगामा, लगाया जाम, पोस्टमार्टम में मौत की वजह स्पष्ट नहीं, विसरा सुरक्षित किया – INA

अलीगढ़ कोतवाली नगर क्षेत्र के तुर्कमानगेट के सराय काबा में 17 नवंबर को एक बालिका वंशिका (6) की मौत हो गई। परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जाम लगा दिया और हंगामा करना शुरू कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी बालिका की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हुई है।

 
तुर्कमान गेट पर बच्ची की मौत के बाद सड़क पर शव लेकर बैठी महिलाएं के दौरान पहुॅची पुलिस सीएमओं की टीम से वार्ता करते परिवार के लोग

वंशिखा थाना कोतवाली नगर के क्षेत्र के तुर्कमानगेट के सराय काबा निवासी अमित कुमार की बेटी थी। पिता अमित कुमार का आरोप है कि गत नौ नवंबर को मोहल्ले में ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चों का टीकाकरण किया था, तभी वंशिका को भी टीका लगा था। इसके बाद से उसकी तबीयत बिगड़ने लगी थी। जाम और हंगामे की सूचना पर पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और परिजनों को समझाया। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

 
तुर्कमान गेट पर बच्ची की मौत के बाद सड़क पर शव लेकर बैठी महिलाएं

स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डीआईओ शरद गुप्ता ने बताया कि वैक्सीन लगने के बाद बच्ची की मौत की बात गलत है, इसका असर कुछ घंटों में ही दिख जाता है। सीओ प्रथम अभय पांडे ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण साफ नहीं हो सका है। विसरा प्रिजर्व कर लिया गया है, उसे जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाया जा रहा है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button