यूपी – Hathras: घरों में आ रहा गंदा पानी, अमृत योजना की पाइप लाइन में रिसाव, धरने पर बैठा सभासद – INA
हाथरस नगर पालिका की अव्यवस्थाओं के विरोध में वार्ड संख्या 20 के सभासद शाहरुख 18 नवंबर को अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठ गए।
सभासद का कहना है कि उनके वार्ड में कई हैंडपंप लंबे समय से खराब पड़े हैं। एक साल से अधिक समय से इन हैंडपंपों को रिबोर किए जाने की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक एक भी हैंडपंप को रिबोर नहीं किया गया है। वार्ड में जगह-जगह अमृत योजना की पाइप लाइन में रिसाव है। शिकायत के बावजूद इसे सही नहीं कराया गया है।
लोगों के घरों में गंदा पानी आ रहा है। जलकल विभाग की ओर से सुनवाई नहीं हो रही। शाहरुख का कहना है कि जब तक उनके वार्ड की समस्याओं को दूर नहीं किया जाएगा, तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे।