खबर शहर , UP By-Election Voting Live : कुछ देर में शुरू होगा मतदान, 90 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे 34.36 लाख मतदाता – INA
खास बातें
UP Vidhan Sabha Bye-Election 2024 Voting News in Hindi: यूपी की उपचुनाव वाली नाै विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान होगा। इन सीटों पर कुल 3435974 मतदाता हैं। 11 महिलाओं समेत 90 प्रत्याशी मैदान में हैं। सबसे ज्यादा मतदाता गाजियाबाद और सबसे कम सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में हैं।
लाइव अपडेट
कुल 3718 बूथों पर होगा मतदान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपचुनाव में कुल 1917 मतदान केंद्रों के 3718 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) पर मतदान होगा। इन मतदेय स्थलों में 1237 संवेदनशील हैं।
अलीगढ़ में मॉक पोल
थोड़ी देर में शुरू होगा मतदान
#WATCH | Uttar Pradesh: Voting for Assembly by-elections in 9 constituencies of the state to be held today. Visuals from a polling station in Mirzapur. pic.twitter.com/34rJDQkCsU
— ANI (@ANI) November 20, 2024
UP By-Election Voting Live : कुछ देर में शुरू होगा मतदान, 90 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे 34.36 लाख मतदाता
यूपी की उपचुनाव वाली नाै विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान होगा। इन सीटों पर कुल 3435974 मतदाता हैं। 11 महिलाओं समेत 90 प्रत्याशी मैदान में हैं। सबसे ज्यादा मतदाता गाजियाबाद और सबसे कम सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में हैं।