खबर शहर , UP By-Election Voting Live : कुछ देर में शुरू होगा मतदान, 90 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे 34.36 लाख मतदाता – INA

खास बातें

UP Vidhan Sabha Bye-Election 2024 Voting News in Hindi: यूपी की उपचुनाव वाली नाै विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान होगा। इन सीटों पर कुल 3435974 मतदाता हैं। 11 महिलाओं समेत 90 प्रत्याशी मैदान में हैं। सबसे ज्यादा मतदाता गाजियाबाद और सबसे कम सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में हैं।

लाइव अपडेट

06:55 AM, 20-Nov-2024

कुल 3718 बूथों पर होगा मतदान

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपचुनाव में कुल 1917 मतदान केंद्रों के 3718 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) पर मतदान होगा। इन मतदेय स्थलों में 1237 संवेदनशील हैं।

06:38 AM, 20-Nov-2024

अलीगढ़ में मॉक पोल 

उपचुनाव के अंतर्गत अलीगढ़ की खैर विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग बूथों पर सुबह 05:30 बजे मॉक पोल किया गया। मॉक पोल में हर उम्मीदवार के साथ नोटा के बटन को रैंडम तरीके से दबाया जाता है। हर पोल में कम से कम 50 मॉक पोल होते हैं। अगर ईवीएम से बीप की आवाज आती है, तो सही, वरना ईवीएम को बदल दिया जाता है। पीठासीन अधिकारी पोल का प्रमाण पत्र तैयार करता है, उस पर पोलिंग एजेंट के हस्ताक्ष होते हैं। यह प्रक्रिया रिटर्निंग अफसर की निगरानी में किया जाता है। ठीक 7 बजे से मतदान शुरू होगा, जो शाम 5 बजे तक चलेगा।
06:28 AM, 20-Nov-2024

थोड़ी देर में शुरू होगा मतदान

मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुन्दरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर सुरक्षित (अलीगढ़), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर नगर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अम्बेडकरनगर) और मझवां (मिर्जापुर) सीट पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।

05:58 AM, 20-Nov-2024

UP By-Election Voting Live : कुछ देर में शुरू होगा मतदान, 90 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे 34.36 लाख मतदाता

यूपी की उपचुनाव वाली नाै विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान होगा। इन सीटों पर कुल 3435974 मतदाता हैं। 11 महिलाओं समेत 90 प्रत्याशी मैदान में हैं। सबसे ज्यादा मतदाता गाजियाबाद और सबसे कम सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button