यूपी – UP News: ऑनलाइन गेम में हारा पैसा… तो सब्जी विक्रेता ने रची साजिश, ऐसे हुआ खुलासा; पुलिस ने पकड़ लिया माथा – INA

राजधानी लखनऊ में ऑनलाइन गेम में रुपये हारने पर सब्जी विक्रेता टप्पेबाजी की शिकायत लेकर चौक थाने पहुंचा। शक होने पर पुलिस ने जांच की तो आरोपी का झूठ सामने आ गया।

इंस्पेक्टर के अनुसार, सब्जी विक्रेता ने बताया कि वह सोमवार सुबह करीब दस बजे बिलोचपुरा बैंक से सवा लाख रुपये निकालकर घर जा रहा था। रास्ते में किसी ने उसके रुपये निकाल लिए। उसे इसका पता ही नहीं चला। पुलिस को कुछ संदेह हुआ। बैंक से लेकर घर तक लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। लेकिन, सब्जी विक्रेता की बातों की पुष्टि नहीं हुई। 
शक होने पर पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारी कहानी बता दी। बताया कि चार दिन पहले वह एविएटर गेम में रुपये हार गया था, जो किसी को देने थे। इसलिए उसने बचने के लिए झूठी कहानी रची थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि सच सामने आने पर युवक को छोड़ दिया गया।

यह होता है एविएटर गेम

एविएटर एक तरह ऑनलाइन मोबाइल गेम है। गेम एप्लीकेशन में मनमुताबिक रकम लगाने का विकल्प होता है। जीतने पर रकम आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाती है। इस गेम में एक प्लेन होता है। जिसके ऊपर जाने पर लगाई गई रमक दोगुना हो जाती है। यदि प्लेन फट जाता है तो लगाई रकम डूब जाती है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button