Sports – IPL 2025: आईपीएल में 3 ऑरेन्ज कैप जीतने वाले खिलाड़ी को भी नहीं मिला खरीददार, अनसोल्ड ही रह गया बेचारा #INA

IPL 2025 Unsold Player: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन उम्मीद से भी ज्यादा रोमांचक रहा. जहां, युवा खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगी, वहीं कुछ ऐसे स्टार खिलाड़ी अनसोल्ड रहे, जिसने सभी को हैरान कर दिया. इस लिस्ट में एक नाम ऐसा है, जिसने सभी को चौंका दिया. जी हां, 3 बार आईपीएल में ऑरेन्ज कैप जीतने वाले खिलाड़ी तक को खरीददार नहीं मिला. आइए आपको उस स्टार क्रिकेटर के बारे में बताते हैं…

2 करोड़ रुपये भी देने को नहीं तैयार हुईं टीमें

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कई युवा रातों-रात करोड़पति बन गए. जबकि ऐसे-ऐसे खिलाड़ियों को खरीददार तक नहीं मिला, जिनके महंगे बिकने की उम्मीद थी. उन्हीं में से एक नाम ऑस्ट्रेलियाई स्टार डेविड वॉर्नर का है. वॉर्नर ने 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइज के साथ अपना नाम ड्राफ्ट किया था. लेकिन, कोई भी फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदने में इंट्रेस्टेड नहीं दिखी और वह अनसोल्ड ही रह गए.

जीत चुके हैं 3 ऑरेन्ज कैप

डेविड वॉर्नर ने 2015 में 14 मैचों  में 562 रन बनाए और आईपीएल करियर की पहली ऑरेन्ज कैप जीती. फिर 2017 में 14 मैचों में 641 रन बनाकर ऑरेन्ज कैप जीती थी. फिर 2019 में उन्होंने 12 मैचों में 692 रन बनाए और तीसरी बार ऑरेन्ज कैप अपने नाम की थी.

वॉर्नर के आईपीएल रिकॉर्ड

IPL में डेविड वॉर्नर चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 184 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 139.77 की स्ट्राइक रेट से 6565 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक लगाए हैं और 62 फिफ्टी भी बनाई हैं.

IPL ट्रॉफी भी है नाम

डेविड वॉर्नर ने 2015 से 2021 के बीच 67 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की थी. इस दौरान उन्होंने 2016 में SRH को टाइटल भी जिताया. यानी वह ना केवल एक खतरनाक बल्लेबाज बल्कि एक अच्छे कैप्टेंसी विकल्प भी थे. मगर, फिर भी वह अनसोल्ड रह गए. 

क्यों नहीं लगी डेविड वॉर्नर पर बोली?

वैसे तो IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को खरीददार नहीं मिले और वह अनसोल्ड ही रह गए. मगर, डेविड वॉर्नर पर बोली ना लगना वाकई हैरान करने वाली बात है. हालांकि, इसके पीछे की वजह की बात करें, तो उनका इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट इसकी वजह हो सकती है. वॉर्नर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. संभव है कि इसीलिए उन्हें खरीदने में किसी भी टीम ने दिलचस्पी ना दिखाई हो.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन 5 टीमों ने बदले अपने कप्तान, देखें अब किस टीम की कौन संभालने वाला है कमान

ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली नहीं ये खिलाड़ी बनेगा अब RCB का कप्तान, ऑक्शन में मोटी रकम देकर खरीदा!


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/2-times-orange-cap-winner-david-warner-goes-unsold-in-ipl-2025-mega-auction-7609396

Back to top button