देश – Jharkhand: लातेहार में मारा गया 15 लाख का इनामी नक्सली, सैकड़ों वारदातों को दे चुका था अंजाम #INA
Jharkhand News: झारखंड के सबसे बड़े नक्सली छोटू खरवार के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि राज्य का सबसे बड़ा नक्सली छोटू आपसी लड़ाई में मारा गया है. झारखंड सरकार ने उसके ऊपर 15 लाख रुपये का इनाम घोषित था. जानकारी के मुताबिक, छोटू खरवार सैकड़ों नक्सली घटनाओ का आरोपी था. लेकिन मंगलवार देर रात लातेहार जिले में हुई आपसी लड़ाई में उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये वारदात लातेहार जिले के नवाडीह में मंगलवार देर रात हुई है. वह नक्सली कमांडर था और 100 से ज्यादा नक्सली घटनाओं का आरोपी थी.
झारखंड सरकार ने घोषित किया था 15 लाख का इनाम
बता दें कि झारखंड के नक्सली छोटू खरवार को लोग सुजीत उर्फ बिरजू सिंह और छोटे सिंह के नाम से भी जानते हैं. वह राज्य का का सबसे बड़ा नक्सली माना जाता था. उसने राज्य और पड़ोरी राज्य छत्तीसगढ़ में भी कई नक्सली वारदातों को अंजाम दिया था. जिसके चलते राज्य सरकार ने उसके ऊपर 15 लाख का इनाम रखा गया था.
ये भी पढ़ें: अब UP के युवाओं की हुई चांदी, योगी सरकार ने खोला खजाने का मुंह, हर खाते में आएंगे 25 लाख रुपए!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आपसी लड़ाई में छोटू खरवार की हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड को छिपादोहर थाना क्षेत्र के भीमपांव जंगल के पास अंजाम दिया गया. हालांकि, अभी तक हत्या के सही कारण का पता नहीं चला है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
क्या है सबसे बड़े नक्सली की हत्या की वजह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से माओवादियों के बीच आपसी रंजिश की खबरें आ रही थीं. बताया जा रहा है कि इसी रंजिश का समझौता करने के लिए माओवादी नक्सली भीमपाव जंगल में जमा हुए थे. समझौते के दौरान सभी नक्सलियों के बीच कहासुनी हो गई और उसके बाद सभी आपस में भिड़ गए. इसी बीच एक नक्सली ने गोली चला दी. ये गोली छोटू खरवार को लग गई. घटना के बाद अन्य नक्सली छोटू खरवार के शव को छोड़कर जंगल में फरार हो गए. पलामू के डीआईजी वाई एस रमेश ने छोटू खरवार की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि जंगल में उनको एक शव मिला जो छोटू खरवार का है.
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा Sambhal Jama Masjid का मामला, जमीयत-ए-हिंद ने कहा- पूरी तरह से लागू हो प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट
जानें कौन था सबसे बड़ा नक्सली छोटू खरवार?
झारखंड का सबसे बड़ा नक्सली छोटू खरवार छिपादोहर इलाके का रहने वाला था. वह नक्सलियों के कोयल-शंख जोन का इंचार्ज था. इसके साथ ही उसका नाम टेरर फंडिग के मामले में भी सामने आ चुका है. इस मामले में छोटू खरवार के अलावा और उसकी पत्नी का नाम भी शामिल था. साल 2018 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जानकारी के मुताबिक, ये मामला 21 दिसंबर 2016 का है. जब लातेहार के बालूमाथ थाना पुलिस ने चंदन नाम के एक शख्स को 3 लाख रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार किया था. उसी ने पुलिस को जानकारी दी थी कि ये रुपये छोटू खरवार के हैं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra New CM: एकनाथ का सबसे बड़ा दांव, शिंदे की शर्त में उलझ गए फडणवीस!
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.