खबर आगरा: राम टंडन – Bharat Tv News. – INA
आगरा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम टंडन ने कहा है कि देश का संविधान सर्वोच्चतम संविधान है भारत देश के संविधान में सभी को बराबरी का हक दिया गया है पूरे विश्व में भारत देश इसी लिए पहचाना जाता है हमें गर्व है कि हम भारत देश के वासी हैं हमें इस संविधान की रक्षा इस तरह से करनी चाहिए क्योंकि सबसे सर्वजातम संविधान बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने लिखकर पूरे विश्व में हमारे देश भारत को नंबर वन पायदान पर लाकर खड़ा कर दिया किसी भी देश का संविधान ऐसा नहीं है जैसा कि हमारे देश भारत का संविधान है हम सबको संविधान रचयिता एवं भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को नमन करना चाहिए और उनके आदर्शों पर चलकर हमको भी भारत देश की सेवा करनी चाहिए कि जिस तरह से बाबा साहब ने हमारे देश का संविधान लिखकर हम सभी भारतवासियों को एक आजाद देश दिया है इस तरह हमको भी हमारे देश भारत के संविधान की रक्षा एवं सुरक्षा करनी चाहिए कांग्रेस ने हमेशा संविधान को सबसे ऊपर मानते हुए सत्ता में रहते हुए जिस तरह देश के संविधान की रक्षा की एवं संविधान पर चलकर जिस तरह से फैसला देश हित में किया वैसे फैसला अन्य किसी पार्टी ने नहीं की कांग्रेस ने संविधान को बचाने के लिए जिस तरह से देश को संभाल वैसे किसी अन्य पार्टी ने संविधान को बचाने के लिए काम नहीं किए हैं गांधी परिवार ने संविधान रचयिता बाबा साहब को हमेशा से उच्च कोटि पर रखकर बाबा साहब के समाज को अपने सीने से लगाया है हम सभी कांग्रेसी नमन करते हैं बाबा साहब को की उन्होंने भारत देश का संविधान इस तरह से लिखा कि इस संविधान में जातिवाद को दरकिनार करते हुए सभी के लिए कानून एक बराबर रखा गया है संविधान दिवस पर हम सभी कांग्रेसी बाबा साहब को कोटि-कोटि नमन करते हैं।
Post Views:
16