एक से सात दिसंबर के बीच बरेली होकर गुजरने वाली 18 ट्रेनों के पहिये तीन माह के लिए थम जाएंगे। साथ ही, 40 ट्रेनों के फेरे घटाए जाएंगे। कोहरे का सीजन खत्म होने के बाद एक से पांच मार्च के बीच इन ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा।
रेलवे में एक दिसंबर से 28 फरवरी तक कोहरे का सीजन माना जाता है। पिछले साल इस दौरान रेलवे ने 56 ट्रेनों को निरस्त और फेरों में कटौती की थी। इस बार बरेली होकर गुजरने वाली 18 को निरस्त और 40 के फेरों में कटौती की जा रही है। जिन ट्रेनों को निरस्त किया जाना है, उनमें निरस्तीकरण की तारीख से 60 दिन पहले ही टिकट बुकिंग बंद कर दी गई थी।
इस वर्ष 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। इस बीच 18 ट्रेनों को रद्द किए जाने और 40 के फेरे घटाए जाने से अन्य नियमित ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव बढ़ेगा। बरेली होकर प्रयागराज जाने-आने वाली ज्यादातर ट्रेनों में अभी से वेटिंग होने लगी है।