यूपी – Train Cancelled: बरेली होकर गुजरने वाली 18 ट्रेनें होंगी निरस्त, 40 के फेरों में होगी कटौती – INA

एक से सात दिसंबर के बीच बरेली होकर गुजरने वाली 18 ट्रेनों के पहिये तीन माह के लिए थम जाएंगे। साथ ही, 40 ट्रेनों के फेरे घटाए जाएंगे। कोहरे का सीजन खत्म होने के बाद एक से पांच मार्च के बीच इन ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा।

रेलवे में एक दिसंबर से 28 फरवरी तक कोहरे का सीजन माना जाता है। पिछले साल इस दौरान रेलवे ने 56 ट्रेनों को निरस्त और फेरों में कटौती की थी। इस बार बरेली होकर गुजरने वाली 18 को निरस्त और 40 के फेरों में कटौती की जा रही है। जिन ट्रेनों को निरस्त किया जाना है, उनमें निरस्तीकरण की तारीख से 60 दिन पहले ही टिकट बुकिंग बंद कर दी गई थी।
इस वर्ष 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। इस बीच 18 ट्रेनों को रद्द किए जाने और 40 के फेरे घटाए जाने से अन्य नियमित ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव बढ़ेगा। बरेली होकर प्रयागराज जाने-आने वाली ज्यादातर ट्रेनों में अभी से वेटिंग होने लगी है।


ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
14617-18 बनमंखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस (एक दिसंबर से दो मार्च तक), 14606-05 योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी एक्सप्रेस (एक दिसंबर से 24 फरवरी तक), 14616-15 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस (सात दिसंबर से 22 मार्च तक), 14524-23 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस (दो दिसंबर से 27 फरवरी तक), 18103-04 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस (दो दिसंबर से 28 फरवरी तक), 12210-09 काठगोदाम-कानपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस (दो दिसंबर से 25 फरवरी तक) और 14003-04 मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस (एक दिसंबर से एक मार्च तक) सहित 18 ट्रेनें निरस्त की जाएंगी।


इनके फेरों में कटौती
15074-73 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस, 15076-75 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस, 13019-20 बाघ एक्सप्रेस, 12327/28 उपासना एक्सप्रेस, 12317/18 अकालतख्त एक्सप्रेस, 12357/58 दुर्गियाना एक्सप्रेस, 15909/10 अवध-असम एक्सप्रेस, 15903/04 चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 12523/24 न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, 12583/84 डबल डेकर एक्सप्रेस, 15057/08 गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, 15119/20 जनता एक्सप्रेस, 15127/28 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस समेत 40 ट्रेनों के फेरों में तीन माह के लिए कटौती की जाएगी। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science