लखनऊ के लक्ष्य कुमार, शौर्य गोयल और साक्षी तिवारी ने स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में क्रमश: होप्स बालक, कैडेट बालक और कैडेट बालिका वर्ग के खिताब जीते। अन्य मुकाबलों के तहत प्रयागराज की अंशिका गुप्ता ने होप्स बालिका, प्रयागराज के सब जूनियर बालक और गौतमबुद्धनगर की समृद्धि शर्मा ने सब जूनियर बालिका वर्ग के खिताब अपने नाम किए।
यूपी टेबल टेनिस कॉम्प्लेक्स में आयोजित प्रतियोगिता के होप्स बालक वर्ग के फाइनल में लखनऊ के लक्ष्य कुमार ने गौतमबुद्धनगर के विक्रम दुबे को 11-4, 8-11, 9-11, 11-3, 11-5 से हराया, जबकि होप्स बालिका वर्ग के फाइनल में प्रयागराज की अंशिका गुप्ता ने गाजियाबाद की प्रीषा को 9-11, 12-10, 11-9, 11-1 से पराजित किया।
प्रतियोगिता के कैडेट बालक वर्ग के फाइनल में लखनऊ के शौर्य गोयल ने इटावा के अनयराज को 12-10, 6-11, 11-9, 11-9 से हराया, जबकि कैडेट बालिका वर्ग के फाइनल में लखनऊ की साक्षी तिवारी ने गाजियाबाद की अवनीत कौर को 11-9, 11-7, 10-12, 7-11, 11-5 से पराजित किया।
प्रतियोगिता के सब जूनियर बालक वर्ग के फाइनल में प्रयागराज के आर्यन कुमार ने आगरा के केशव खंडेलवाल को 9-11, 11-8, 11-3, 11-7, 11-7 से हराया। जबकि, सब जूनियर बालिका वर्ग के फाइनल में गौतमबुद्धनगर की समृद्धि शर्मा ने गाजियाबाद की अवनीत कौर को 11-5, 11-9, 11-3 से पराजित किया।
प्रतियोगिता के समापन पर यूपी टेबल टेनिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और आईएएस कुमार विनीत और एसोसिएशन के पूर्व सचिव अरुण बनर्जी ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।